scriptराष्ट्र भक्त दल ने बजाया चुनावी बिगुल, चुनाव में उतारेगी अपने प्रत्याशी | Rashtriya Bhakta Dal sounds election bugle | Patrika News
जयपुर

राष्ट्र भक्त दल ने बजाया चुनावी बिगुल, चुनाव में उतारेगी अपने प्रत्याशी

राष्ट्र भक्त दल ने चुनावी बिगुल बजा दिया है।

जयपुरOct 30, 2023 / 10:13 pm

Manish Chaturvedi

राष्ट्र भक्त दल ने बजाया चुनावी बिगुल, चुनाव में उतारेगी अपने प्रत्याशी

राष्ट्र भक्त दल ने बजाया चुनावी बिगुल, चुनाव में उतारेगी अपने प्रत्याशी

जयपुर। राजस्थान में अगले माह नवम्बर में होने वाले राजस्थान विधानसभा चुनावों में तीसरे विकल्प के रूप में राष्ट्र भक्त दल ने चुनावी बिगुल बजा दिया है। पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयार कर ली है। पार्टी के पदाधिकारियों ने अपनी चुनाव घोषणा पत्र भी कर दिया है।

राष्ट्र भक्त दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वैद्य ने बताया कि राष्ट्र भक्त दल राजस्थान में नि:शुल्क शिक्षा, पानी और प्रत्येक परिवार को एक करोड़ रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा सहित कई मुद्दों में लेकर राजस्थान में दौ सौ विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। उनकी राष्ट्र भक्त दल सभी धर्मों को लेकर चलेगी और किसी भी राजनीतिक पार्टियों से गठबंधन नहीं करेगी और न ही समझौता करेंगी। उनकी राष्ट्र भक्त दल में ईमानदार और जनता के हक के लिए लडने वाले कार्यकर्ताओं को मौका दिया जा रहा है। अगर राजस्थान में उनकी सरकार बनती है तो प्रत्येक परिवार को तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और सौर ऊर्जा संयंत्र के लिए अनुदान दिया जाएगा।

प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि राष्ट्र भक्त दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय वैद्य ने राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करते हुए प्रदेश चुनाव प्रभारी राजकुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष श्रवण यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल लोर-वाडिया,प्रदेश सचिव राजकुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष आलोक जैन, प्रदेश प्रभारी राजु वैष्णव, प्रदेश मीडिया प्रभारी गोविंद मीणा, प्रदेश प्रवक्ता पं. बीनू शर्मा, प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष मिथलेश, युवा मोर्चा सचिव रोहित शर्मा, प्रदेश महिला अध्यक्ष शर्मिला यादव, महिला मोर्चा सचिव हिमानी शर्मा, प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष कन्हैया लाल और प्रदेश किसान मोर्चा सचिव राजेन्द्र शर्मा को बनाया गया है।

Hindi News / Jaipur / राष्ट्र भक्त दल ने बजाया चुनावी बिगुल, चुनाव में उतारेगी अपने प्रत्याशी

ट्रेंडिंग वीडियो