scriptडबल खुशखबरी: हर घंटे त्रिवेणी नदी में तेजी से ऊफान, बीसलपुर का यूं बढ़ता जा रहा पल-पल गेज | Rapid rise in Triveni river, gauge rising like this in Bisalpur Dam | Patrika News
जयपुर

डबल खुशखबरी: हर घंटे त्रिवेणी नदी में तेजी से ऊफान, बीसलपुर का यूं बढ़ता जा रहा पल-पल गेज

Bisalpur Dam : पिछले 36 घंटे में त्रिवेणी नदी के गेज में 160 सेंटीमीटर की एकाएक बढ़ोतरी, अगले 24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बांध का गेज भरने की उम्मीद

जयपुरAug 26, 2024 / 11:28 am

rajesh dixit

जयपुर। बीसलपुर बांध हर बार अगस्त में ही लबालब हुआ है। इस बार भी जिस तेजी से बीसलपुर बांध से जुड़ी त्रिवेणी नदी में एकाएक ऊफान आया है ऐसे में बांध के अगस्त माह में भरने से भी इंकार नहीं किया जा सकता। त्रिवेणी नदी इस समय अपने रेकार्ड तोड़ते हुए तेजी से बह रही है। त्रिवेणी नदी का गेज इस समय 4.10 मीटर से चल रहा है। जो अब तक सर्वाधिक है। इसी का परिणाम है कि इधर बीसलपुर बांध का गेज भी हर घंटे तेजी से बढ़ रहा है।
यह भी पढें : बीसलपुर बांध: त्रिवेणी नदी ने तोड़ा अब तक का रेकॉर्ड, गेट खुलने की उम्मीदें फिर जगी


रविवार की ही बात की जाए तो सुबह छह बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक यानी दस घंटे में ही बांध में पांच सेंटीमीटर पानी आ गया है। जो पिछले कई दिनों से चौबीस घंटे में आ रहा था। इसी तरह से त्रिवेणी नदी भी जहां शनिवार को 2.50 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब 36 घंटे बाद ही रविवार चार बजे तक 4.10 मीटर से बह रही है।
जिस रफ्तार से त्रिवेणी नदी का बहाव है, ऐसे में चौबीस घंटे में बीसलपुर के बांध में 20 सेंटीमीटर से अधिक पानी आने की उम्मीद है।
यह भी पढें : Bisalpur Dam : मानसून मेहरबान…बांध लबालब होने में अब बस मात्र ” दो कदम ” दूर

रविवार (25 अगस्त)
त्रिवेणी नदी में यूं बढ़ रहा जलस्तर

सुबह छह बजे: 3.10 मीटर
दोपहर बारह बजे: 3.30 मीटर
दोपहर चार बजे: 4.10 मीटर
( इस बारिश का सर्वाधिक )
बांध का यूं बढ़ता जा रहा गेज
सुबह छह बजे: 313.50 आरएल मीटर
सुबह आठ बजे-313.51 आरएल मीटर
दोपहर बारह बजे: 313.52 आरएल मीटर मीटर
दोपहर चार बजे: 313.55 आरएल मीटर

दो मीटर खाली है अभी केवल बांध
बीसलपुर बांध में भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर की है और अब तक बांध 313.55 आरएल मीटर तक भर चुका है। ऐसे में अब दो आरएल मीटर से भी कम खाली है। यदि त्रिवेणी नदी के बहाव में और तेजी आई तो बांध अगस्त में ही भर जाएगा। अभी दो-तीन दिन और मानसून तेज है। ऐसे में बांध से जुडऩे वाली नदियों के आस-पास अच्छी बारिश की चेतावनी है।
बीसलपुर बांध से जुड़ी ये भी पढ़ें 5 प्रमुख खबरें

1-यह भी पढें : Bisalpur Dam : हर बार अगस्त में ही लबालब होता है बीसलपुर डेम, क्या इस बार खुलेंगे गेट ?
डच और मेनाली नदियों ने किया त्रिवेणी महादेव का जलाभिषेक
शनिवार रात 10 बजे शुरू हुई बारिश रविवार को दिनभर से चल रही है। जिससे सभी नदियों में पानी की अच्छी आवक शुरू हुई। त्रिवेणी नदी में पानी की जोरदार आवक हुई जिससे तट पर स्थित महादेव मंदिर में पानी घुस गया है और सभी घाट पानी में डूब गए।
Bisalpur Dam

Hindi News / Jaipur / डबल खुशखबरी: हर घंटे त्रिवेणी नदी में तेजी से ऊफान, बीसलपुर का यूं बढ़ता जा रहा पल-पल गेज

ट्रेंडिंग वीडियो