रविवार की ही बात की जाए तो सुबह छह बजे से लेकर दोपहर चार बजे तक यानी दस घंटे में ही बांध में पांच सेंटीमीटर पानी आ गया है। जो पिछले कई दिनों से चौबीस घंटे में आ रहा था। इसी तरह से त्रिवेणी नदी भी जहां शनिवार को 2.50 मीटर के बहाव के साथ बह रही थी, वहीं अब 36 घंटे बाद ही रविवार चार बजे तक 4.10 मीटर से बह रही है।
जिस रफ्तार से त्रिवेणी नदी का बहाव है, ऐसे में चौबीस घंटे में बीसलपुर के बांध में 20 सेंटीमीटर से अधिक पानी आने की उम्मीद है।
त्रिवेणी नदी में यूं बढ़ रहा जलस्तर
सुबह छह बजे: 3.10 मीटर
दोपहर बारह बजे: 3.30 मीटर
दोपहर चार बजे: 4.10 मीटर
( इस बारिश का सर्वाधिक )
सुबह छह बजे: 313.50 आरएल मीटर
सुबह आठ बजे-313.51 आरएल मीटर
दोपहर बारह बजे: 313.52 आरएल मीटर मीटर
दोपहर चार बजे: 313.55 आरएल मीटर दो मीटर खाली है अभी केवल बांध
बीसलपुर बांध में भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर की है और अब तक बांध 313.55 आरएल मीटर तक भर चुका है। ऐसे में अब दो आरएल मीटर से भी कम खाली है। यदि त्रिवेणी नदी के बहाव में और तेजी आई तो बांध अगस्त में ही भर जाएगा। अभी दो-तीन दिन और मानसून तेज है। ऐसे में बांध से जुडऩे वाली नदियों के आस-पास अच्छी बारिश की चेतावनी है।
शनिवार रात 10 बजे शुरू हुई बारिश रविवार को दिनभर से चल रही है। जिससे सभी नदियों में पानी की अच्छी आवक शुरू हुई। त्रिवेणी नदी में पानी की जोरदार आवक हुई जिससे तट पर स्थित महादेव मंदिर में पानी घुस गया है और सभी घाट पानी में डूब गए।