सचिवालय में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींसवर की अध्यक्षता में हुई
सब कमेटी की बैठक में मंगलवार को नगरीय विकास विभाग से जुड़े जमीन आवंटन के करीब 40 मामलों की समीक्षा की गई। इसमें ज्यादातर मामले सामाजिक संगठनों को जमीन आवंटन से जुड़े थे।
CM को सौंपी जाएगी रिपोर्ट
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि कुछ मामले ऐसे भी है जिनमें जमीन आवंटन में नियमों की अवहेलना की गई है। ऐसे मामलों को खत्म करने पर विचार किया जा रहा है। दो-तीन बैठक और होंगी, जिनमें पूरे मामले का निपटारा करके सीएम को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
नए जिलों हो सकते है रद्द!
बताते चलें कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बनाए गए 17 नए जिलों (
Rajasthan New Districts) की समीक्षा भी हो रही है। सेवानिवृत्त आईएएस ललित के. पंवार कमेटी की रिपोर्ट पर सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में चर्चा हुई। हालांकि बैठक में जिले बढ़ाने और घटाने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। लेकिन, यह संकेत जरूर मिले हैं कि कुछ जिलों में कटौती हो सकती है। संभावित तौर पर छोटे जिलों पर सरकार कैंची चल सकती है। कमेटी की अगली बैठक 13 दिन बाद होगी।