scriptRajasthan budget 2023 पेश करने से पहले Ashok Gehlot ने Sachin Pilot के पिता को किया याद ? जानें वजह | Rajesh Pilot Birth Anniversary Ashok Gehlot Sachin Pilot pay tribute | Patrika News
जयपुर

Rajasthan budget 2023 पेश करने से पहले Ashok Gehlot ने Sachin Pilot के पिता को किया याद ? जानें वजह

– बजट पेश करने से पहले सीएम गहलोत ने कांग्रेस नेता स्व. राजेश पायलट को किया याद
 
 

जयपुरFeb 10, 2023 / 10:42 am

Nakul Devarshi

Rajesh Pilot Birth Anniversary Ashok Gehlot Sachin Pilot pay tribute

जयपुर।

पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस पार्टी के नेता स्व. राजेश पायलट को आज उनकी जयंती पर याद किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ ही राजेश पायलट के पुत्र पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

 

सीएम अशोक गहलोत ने राज्य बजट पेश करने से पहले ट्वीट प्रतिक्रिया में स्वर्गीय राजेश पायलट को नमन किया। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में राजेश पायलट को प्रमुख किसान नेता बताते हुए कहा, ‘पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।’

 

ये भी पढ़ें: पुत्र Aaran और Vehaan Pilot के साथ नज़र आए Sachin Pilot

https://twitter.com/ashokgehlot51/status/1623889332703752193?ref_src=twsrc%5Etfw

इधर, स्व. राजेश पायलट के पुत्र पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी पिता को याद करते हुए कहा, ‘धरातल से जुड़े रहकर उन्होंने जनभावना को समझा व लोगों के हृदय में अमिट छाप छोड़ी। वो कहते थे कि “जिन कुर्सियों से नीतियां बनती है, उन पर किसान, गरीब और साधारण परिवार के लोग बैठेंगे, तभी देश का सही मायने में विकास होगा।”

 

ये भी पढ़ें: राजीव गांधी 37 साल पहले पहुंचे थे दौसा, राजेश पायलट के समर्थन में रात को 12 बजे की थी चुनावी सभा

https://twitter.com/SachinPilot/status/1623879084018393088?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि राजेश पायलट का जन्म आज ही के दिन 10 फरवरी 1945 को उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में एक किसान परिवार में हुआ था।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan budget 2023 पेश करने से पहले Ashok Gehlot ने Sachin Pilot के पिता को किया याद ? जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो