scriptराजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा बोले…’महात्मा गांधी की प्रासंगिकता सर्वकालीन’ | Rajeev Arora says, 'Relevance of Mahatma Gandhi for all time' | Patrika News
जयपुर

राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा बोले…’महात्मा गांधी की प्रासंगिकता सर्वकालीन’

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के समाजिक विज्ञान और अनुसंधान विभाग की ओर से सेमीनार का आयोजन किया गया।

जयपुरJan 30, 2023 / 07:25 pm

Arvind Palawat

राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा बोले...'महात्मा गांधी की प्रासंगिकता सर्वकालीन'

राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा बोले…’महात्मा गांधी की प्रासंगिकता सर्वकालीन’

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के समाजिक विज्ञान और अनुसंधान विभाग की ओर से सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार के विशिष्ट वक्ता के रूप में प्रोफेसर रमेश कुमार अरोड़ा ने व्याख्यान दिया। वहीं, राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे।
यह भी पढ़ें

विधायकों के इस्तीफे प्रकरण में अब अगली सुनवाई होगी 13 फरवरी को, विधानसभा ने बताया खारिज करने का कारण…

इस मौके पर राजीव अरोड़ा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए आज के युवाओं और छात्रों की भूमिका को सर्वोपरि बताया। उन्होंने कहा कि आज के हुक्मरानों की ओर से इतिहास को तोड़—मरोड़ कर बदलने का प्रयास किया जा रहा है। अरोड़ा ने ऐसे लोगों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 21वीं सदी में महात्मा गांधी के समरसता के सिद्धांत विश्व एवं भारत के लिए महत्वपूर्ण है। वर्तमान पीढ़ी को गांधी के आदर्श वाला धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी व समरसता पूर्ण राष्ट्र बनाने में योगदान देने का आह्वान किया। इस अवसर पर कुलपति राजीव जैन, प्रोफेसर एस एल शर्मा, डॉ शालिनी चतुर्वेदी, प्रो अनिल मेहता भी उपस्थित रहे।

Hindi News / Jaipur / राजसिको चेयरमैन राजीव अरोड़ा बोले…’महात्मा गांधी की प्रासंगिकता सर्वकालीन’

ट्रेंडिंग वीडियो