scriptराजस्थान के दर्दनाक सड़क हादसे ने 3 बेटियों के सिर से छीना पिता का साया, शव देखकर घर में मचा कोहराम, पत्नी बेसुध | Rajasthan's Painful Road Accident Of 3 Daughter's Father Died In Unknown Vehicle Collision | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के दर्दनाक सड़क हादसे ने 3 बेटियों के सिर से छीना पिता का साया, शव देखकर घर में मचा कोहराम, पत्नी बेसुध

Accident News: गंभीर रूप से घायल गोविंद राम (38) पुत्र गणेश राम रैगर की मौत हो गई। गोविंद की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखकर पत्नी व परिवार के लोग बिलख पड़े।

जयपुरOct 28, 2024 / 12:17 pm

Akshita Deora

Rajasthan Road Accident: कालवाड़ हिंगोनियां में अज्ञात वाहन की टक्कर से शनिवार रात गंभीर रूप से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। स्थानीय रामेश्वर खरेटिया ने बताया कि हिंगोनियां में लालपुरा रोड चेतावाली मोड के पास रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार गोविंदराम, हरफूल और राजकुमार निवासी हिंगोनियां घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल गोविंद राम (38) पुत्र गणेश राम रैगर की मौत हो गई। गोविंद की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। शव देखकर पत्नी व परिवार के लोग बिलख पड़े।
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गोविंदराम क तीन बेटियां तमन्ना, लक्षिता, कनक के सिर से पिता का साया उठने के बाद अब इनके लालन-पालन का संकट खड़ा हो गया। मृतक की पत्नी मंजू देवी पति की मौत के बाद बार-बार बेसुध हो रही थी वहीं पड़ोस की महिलाएं उसे बार-बार ढांढस बंधाती रही।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: BJP जिला उपाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट, रोकने के बजाय वीडियो बनाती रही पुलिस, हुआ वायरल

दो बाइक भिड़ी, युवक की मौत, चार घायल


फागी उपखंड मुख्याल से करीब चार किमी. दूर जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर लसाड़िया मोड़ के पास पर दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिडन्त में एक जने की मौत हो गई जबकि चार जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रैफर किया गया।
जानकारी के मुताबिक निमेड़ा की ओर से आ रहे बाइक सवार ग्यारसी लाल बावरिया निवासी दतूली (35) की हादसे में मौत हो गई जबकि उसके साथ सवार उसकी पत्नी पदमा व पुत्री गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्यारसी लाल अपने ससुराल बासेडा से आ रहा था। वहीं दूसरी बाइक पर सवार फागी की ओर से जा रहे कालू रैगर व छोटूप्रकाश निवासी मैंदवास घायल हो गए। घायलों को उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर रूप से घायल पदमा तथा उसकी पुत्री व कालू तथा छोटू प्रकाश को इलाज के लिए जयपुर रैफर कर दिया। वहीं ग्यारसी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें

Job Vacancy 2024: RSRTC के इन पदों पर होगी भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

बाइक की टक्कर से महिला घायल


राजावास राजमार्ग पार कर रही एक महिला के बाइक चालक द्वारा गलत दिशा में आकर टक्कर मारने का मामला हरमाड़ा थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार राजावास निवासी अभिषेक सैनी ने मामला दर्ज करवाया है कि 22 अक्टूबर की शाम उसकी मां मौसम देवी सड़क पार करके घर आ रही थी, जहां जयपुर की ओर से आया एक बाइक चालक तेज गति से आकर टक्कर मार दी, जिससे माताजी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के दर्दनाक सड़क हादसे ने 3 बेटियों के सिर से छीना पिता का साया, शव देखकर घर में मचा कोहराम, पत्नी बेसुध

ट्रेंडिंग वीडियो