Rajasthan: BJP जिला उपाध्यक्ष के बेटे के साथ सरेआम मारपीट, रोकने के बजाय वीडियो बनाती रही पुलिस, हुआ वायरल
दो बाइक भिड़ी, युवक की मौत, चार घायल
फागी उपखंड मुख्याल से करीब चार किमी. दूर जयपुर-भीलवाड़ा मेगा हाईवे पर लसाड़िया मोड़ के पास पर दो मोटर साइकिलों की आमने-सामने की भिडन्त में एक जने की मौत हो गई जबकि चार जने घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रैफर किया गया।
Job Vacancy 2024: RSRTC के इन पदों पर होगी भर्ती, 10 वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
बाइक की टक्कर से महिला घायल
राजावास राजमार्ग पार कर रही एक महिला के बाइक चालक द्वारा गलत दिशा में आकर टक्कर मारने का मामला हरमाड़ा थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार राजावास निवासी अभिषेक सैनी ने मामला दर्ज करवाया है कि 22 अक्टूबर की शाम उसकी मां मौसम देवी सड़क पार करके घर आ रही थी, जहां जयपुर की ओर से आया एक बाइक चालक तेज गति से आकर टक्कर मार दी, जिससे माताजी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे चौमूं के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।