scriptट्रेन में सफर कर रही राजस्थान की महिला को अचानक शुरू हो गई प्रसव पीड़ा, महिलाओं ने करवाई प्रसूति | rajasthani woman give birth to child in moving train | Patrika News
जयपुर

ट्रेन में सफर कर रही राजस्थान की महिला को अचानक शुरू हो गई प्रसव पीड़ा, महिलाओं ने करवाई प्रसूति

बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस में एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्रियों ने टीटीई से मदद मांगी तो उन्होंने अपनी बर्थ पर उसे जगह दी। ट्रेन में अन्य महिला यात्रियों की मदद से प्रसूति करवाई गई।

जयपुरFeb 22, 2023 / 01:04 pm

Santosh Trivedi

baby_birth_in_train.jpg

जयपुर/सूरत। बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस में एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। यात्रियों ने टीटीई से मदद मांगी तो उन्होंने अपनी बर्थ पर उसे जगह दी। ट्रेन में अन्य महिला यात्रियों की मदद से प्रसूति करवाई गई। सूरत स्टेशन पर डॉक्टरों की टीम पहले से तैयार थी। महिला को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मां व नवजात दोनों स्वस्थ हैं।

जानकारी के अनुसार राजस्थान के फालना निवासी नाहर सिंह मंगलवार को पत्नी पंकी देवी तथा तीन साल की बेटी के साथ 12480 बान्द्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे। उनके पास जनरल टिकट था, लेकिन पत्नी के गर्भवती होने के कारण उन्होंने टीटीई से मिलकर रिजर्वेशन कोच में सफर करने का टिकट बनवा लिया था। इसी दौरान ट्रेन जब नवसारी स्टेशन के पास से गुजर रही थी, पंकी देवी को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। कोच संख्या एस-3 में बिना सीट सफर कर रहे दंपति ने टीटीई को इसकी जानकारी दी।

अहमदाबाद हेड क्वाटर के टीटीई बी. आर. गर्ग ने कंट्रोल मैसेज पास किया। टीटीई गर्ग ने महिला को अपनी बर्थ 7 नंबर पर बैठा दिया। इस दौरान ट्रेन में सफर कर रही अन्य महिलाएं भी मदद के लिए आगे आईं। सूर्यनगरी एक्सप्रेस वापी से रवाना होने के बाद सीधे सूरत ठहरती है। सूरत स्टेशन पर मैसेज के आधार पर इमरजेंसी डॉक्टरों की टीम बुला ली गई थी। इस बीच पंकी देवी ने ट्रेन में ही नवजात बच्ची को जन्म दिया।

यह भी पढ़ें

जयपुर से मुंबई और दौसा-सोहना एक्सप्रेस वे पर चलेगी लग्जरी बस, जानिए कितना होगा किराया

ट्रेन के सूरत पहुंचते ही डॉक्टरों तथा रेलवे सुरक्षा बल की महिला जवान कोच में पहुंच गईं। ट्रेन से महिला को सूरत में ही उतार कर ट्रेन रवाना कर दी गई। पंकीदेवी को 108 एम्बुलेंस में स्मीमेर अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई। रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ महिला जवान नवजात को पिंक कपड़े में लपेट कर उतरी तो यात्रियों को हुजूम उसे देखने के लिए उमड़ पड़ा। रेलवे पुलिस की महिला और एलसीबी के जवानों ने पंकीदेवी को उठाकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया। स्मीमेर अस्पताल में मां व बच्ची दोनों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

सूरत रेलवे स्टेशन से मां और नवजात को अस्पताल भिजवाने के बाद सूरत रेलवे स्टेशन से सीएमआई आर.आर. शर्मा और डिप्टी एसएस कॉमर्शियल आनंद शर्मा दोनों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए स्मीमेर अस्पताल पहुंचे। पंकी देवी के पति नाहर सिंह ने कहा कि मुश्किल घड़ी में रेलवे ने जो मदद की है, वह जिंदगी भर याद रहेगी।

Hindi News / Jaipur / ट्रेन में सफर कर रही राजस्थान की महिला को अचानक शुरू हो गई प्रसव पीड़ा, महिलाओं ने करवाई प्रसूति

ट्रेंडिंग वीडियो