scriptRajasthan News: अब राजस्थान होगा मालामाल, यहां मिला 1.16 लाख करोड़ का गोल्ड भंडार | Rajasthan will be very rich, gold reserves worth Rs. 1.16 lakh crore found here | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: अब राजस्थान होगा मालामाल, यहां मिला 1.16 लाख करोड़ का गोल्ड भंडार

Rajasthan News: देश के 25 फीसदी स्वर्ण भण्डार राजस्थान में, बिहार पहले और राजस्थान दूसरे नंबर पर, कॉपर, निकल और कोबाल्ट भी गोल्ड मिश्रण में पर्याप्त मौजूद

जयपुरSep 06, 2024 / 11:02 am

Rakesh Mishra

gold in rajasthan
सुनील सिंह सिसोदिया
Rajasthan News: भारत के गोल्ड उत्पादक राज्यों में राजस्थान का भी दर्ज होने जा रहा है। प्रदेश में अगले 24 माह के अंदर गोल्ड का उत्पादन शुरू हो जाएगा। गोल्ड का उत्पादन राज्य में सबसे पहले बांसवाड़ा जिले के भूकिया जगपुरा में होगा। यहां खनन के लिए नीलामी की जा चुकी है। एक अन्य खान की बासंवाडा़ के कांकरिया में खोज व खनन के लिए नीलामी हो चुकी है, इसका निणर्य होना शेष है।
वहीं उदयपुर के डगोचा में खान नीलामी की तैयारी चल रही है। राज्य में गोल्ड के साथ प्रचुर मात्रा में कॉपर, निकल और कोबाल्ट भी निकलेगा। अब तक राजस्थान के चार जिलों में गोल्ड भंडार मिल चुके हैं। अभी तक के आंकलन के अनुसार इसकी कीमत 1.16 लाख करोड़ से अधिक है। देश में मौजूद गोल्ड भंडारों में बिहार के बाद राजस्थान दूसरे नबर पर है। बिहार में देश का 44 फीसदी और राजस्थान में 25 फीसदी गोल्ड भंडार मिल चुके हैं। प्रदेश में गोल्ड मिश्रण में कॉपर, निकल और कोबाल्ट भी पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। इसस देश और प्रदेश में इलेक्ट्रोनिक, पेट्रोलियम, पेट्रोकेमिकल, बैटरी, एयर बैग सहित कई उद्योग लगेंगे।

भारत में 654.74 मेट्रिक टन स्वर्ण भंडार

विश्व में गोल्ड भंडार 54 हजार मेट्रिक टन मौजूद हैं। इसमें से भारत 654.74 मेट्रिक टन गोल्ड भंडारों की खोज हो चुकी है। विश्व में वर्ष 2022 में गोल्ड उत्पादन 3611 टन हुआ, जबकि भारत में 01 टन हुआ। भारत में अब तक हुई सोने की खोज के मुताबिक छह राज्यों बिहार, राजस्थान, कर्नाटक, पश्चिमी बंगाल, आन्ध्र प्रदेश और झारखण्ड में गोल्ड भंडार हैं। अभी केवल कर्नाटक में गोल्ड उत्पादन हो रहा है। भारतीय खान Žयूरो द्वारा जनवरी 2022 में प्रकाशित भारतीय खनिज वर्ष पुस्तक 2020 के अनुसार वर्ष 2019-20 में सोने का उत्पादन 1724 किलोग्राम हुआ। जो एकमात्र कर्नाटक में किया गया।

कंपनिया कर रहीं खनन

सरकारी क्षेत्र में कर्नाटक में हट्टी गोल्ड माइंस खनन कर रही है। यह कर्नाटक के ही कोलार गोल्ड फिल्ड में काम हो रहा है। निजी क्षेत्र में मुन्द्रा ग्रुप की रामा माइंस द्वारा इस क्षेत्र में एक्सप्लोरेशन और माइनिंग का कार्य किया जा रहा है। आंध्र प्रदेश में डे€कनगोल्ड माइंस गोल्ड प्रोजे€ट पर काम कर रही है।

पश्चिम के बाद दक्षिण से उगेगा सूरज

प्रदेश में पश्चिम के बाद अब दक्षिणी राजस्थान से सूरज उगेगा। मरूस्थलीय जैसलमेर-बाड़मेर क्षेत्र में तेल क्रूड ऑयल उत्पादन और रिफाइनरी लगने से तेजी से विकास हो रहा है। वहीं दक्षिणी के बांसवाड़ा में सूरज उगेगा। यहां सोने का खनन चालू होने के बाद तेजी से विकास होगा। सबसे ज्यादा गोल्ड भंडार बांसवाड़ा जिले में ही स्थित है। यहां 12 Žलॉक चिन्हित किए हैं।
gold in rajasthan

कॉपर, निकल, कोबाल्ट निकलेगा

घाटोल तहसील के भूकिया जगपुरा क्षेत्र में ही गोल्ड खनन के दौरान 1.74 लाख टन से अधिक कॉपर, 9700 टन से अधिक निकल और 13500 टन से अधिक कोबाल्ट खनिज मिलने का भी आंकलन लगाया गया है। यहां तांबे की खोज के दौरान गोल्ड भंडार मिले हैं।
gold in rajasthan

4 जिलों में 18 गोल्ड ब्लॉक चिह्नित…

बांसवाड़ा : 12 ब्लॉक… जगपुरा, भूकिया, देलवाड़ा और पंच-माहुरी,
उदयपुर : 4 ब्लॉक… डगोचा
दौसा : 1 ब्लॉक… ढाणी बसेड़ी
डूंगरपुर : 1 ब्लॉक… भारकुंदी
(अरावली में स्थित)

राजस्थान में कहां कितना गोल्ड…

बांसवाड़ा- दौसा- उदयपुर
भूकिया-जगपुरा- ढाणी बसेड़ी- डगोचा
  • गोल्ड व अन्य धातु मिश्रण (मिलियन टन)- 114.78, 5.13, 1.74
  • गोल्ड औसत ग्रेड (ग्राम/टन)- 1.97, 1.27, 1.63
  • गोल्ड भंडार (टन)- 226.12, 6.52 टन, 2.84 टन
  • क्षेत्र (वर्ग किमी)- 6.50, 1.85, 4.72
  • गोल्ड भंडार का मूल्य (लगभग) 1.12 लाख करोड़, 3250 करोड़, 1410 करोड़
  • गोल्ड भंडार की खोज- जीएसआई ने 12 Žलॉकों में की जी-3 स्तर की खोज, एमईसीएल ने की जी-1 स्तर की, जीएसआई द्वारा खोजा गया जी-3 स्तर
यह भी पढ़ें

Rajasthan IAS Transfer: राजस्थान में बड़ा फेरबदल, 10

8 IAS अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट

Hindi News / Jaipur / Rajasthan News: अब राजस्थान होगा मालामाल, यहां मिला 1.16 लाख करोड़ का गोल्ड भंडार

ट्रेंडिंग वीडियो