थाईलैंड और हॉलैंड से लोग फूल मंगवा रहे हैं इसमें दो से पांच लाख रुपए खर्च किए जा रहे है। थीम बेस लाइटिंग से भी शादियों में चार चांद लग रहे है। नवम्बर और दिसम्बर में 48 लाख शादियां होने के अनुमान है।
शादियों की रौनक न सिर्फ शादी वाले घरों में नजर आएगी, बल्कि बाजार की अर्थव्यवस्था में भी चार चांद लगेंगे। ज्वेलरी मार्केट, कपड़ा मार्केट से लेकर कैटरिंग व अन्य में रौनक देखने को मिल रही है।
वेडिंग डेस्टिनेशन वालों को राजस्थान लुभा रहा है। सबसे महंगी शादियां राजस्थान में ही हो रही है। कई शादियां ऐसी है, जिनमें 5-7 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है।
महंगे सोना-चांदी का असर नहीं
सोना-चांदी महंगा होने का असर बाजार में नजर नहीं आ रहा है। ज्वैलरी की खरीदारी पूरी की जा रही है। शादी समारोह से जुड़े लोगों की मानें तो खाने में लोगों ने विकल्प सीमित कर दिए हैं। सब्जी-मिठाई से लेकर मेहमानों की संख्या में कटौती कर बजट को लोग व्यवस्थित कर रहे हैं।
एक फूल 1500 रुपए का
मंडप सजाने के लिए बंगलूरु से लिली, कार्नेशन, डेजी के फूल आ रहे हैं। थाईलैंड से ऑर्केट फूल और हॉलैंड से ट्यूलिप व फैला लिली एक फूल की कीमत 1200 से 1500 रुपए हैं। हिमाचल प्रदेश से लिलियम, कार्नेशन, जिप्सी मंगवा रहे हैं।
कई जिलों में बुकिंग
हेलीकॉप्टर की दो से पांच घंटे की बुकिंग हो रही हैं। किराया छह लाख रुपए तक है। जयपुर के अलावा राज्य के कई जिलों के लिए बुकिंग हुई है। शूट भी करवाते हैं। – मनीष कुमार, एयर टूरिज्म एक्सपर्ट