राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 0.6 डिग्री लुढ़क कर 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शहर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। शहर में आसमान साफ रहने पर दिन में धूप की तपिश अब भी कायम है और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहने पर दिन में मौसम का मिजाज गर्म बना रहा है। स्थानीय मौसम केंद्र ने जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में आज दिन और रात का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है।
बीती रात सिरोही जिला 12.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं हिल स्टेशन माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा। सीकर 14, डबोक 15, फतेहपुर 13.3, जालोर 14.8, अजमेर 12.4, अंता बारां 16.2, करौली 16.6, चूरू 15.4, भीलवाड़ा 14.8, पिलानी 16.8, अलवर 16.8, जोधपुर शहर 17, चित्तौड़गढ़ 17 और धौलपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।