scriptWeather Update: राजस्थान में अब अचानक बदलेगा मौसम, अगले कुछ दिन में होने वाला है ऐसा, जानें लेटेस्ट अपडेट | Rajasthan Weather Update: rajasthan weather forecast Weather news today | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में अब अचानक बदलेगा मौसम, अगले कुछ दिन में होने वाला है ऐसा, जानें लेटेस्ट अपडेट

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अब अचानक मौसम में बदलाव आएगा। जानें लेटेस्ट मौसम अपडेट-

जयपुरOct 30, 2023 / 10:35 am

Santosh Trivedi

rajasthan_weather_news_today.jpg

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। रात के तापमान में जहां कमी देखने को मिल रही है, वहीं दिन के तापमान में हल्का उछाल आया है। राजस्थान के अधिकतर जिलों में रात के पारा 20 डिग्री से कम पहुंच गया है। इससे रात को सर्दी का अहसास होने लगा है।


रविवार को राजस्थान के 24 शहरों में रात का पारा 20 डिग्री से कम पहुंच गया है। सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 12 डिग्री दर्ज किया गया। इनमें छह शहरों में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री के पास रिकॉर्ड किया गया। वहीं, दिन का तापमान पिलानी में 37 डिग्री तक पहुंच गया। राजधानी जयपुर में रात का न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।


मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही आने वाले दिनों में उत्तर- पश्चिमी हवाएं चलने लगेगी। इसके असर से तापमान में उतार-चढ़ाव आएगा और सर्दी बढ़ जाएगी।

 

यह भी पढ़ें

नवंबर के पहले सप्ताह में बदलेगा मौसम, विभाग ने दिया ये अलर्ट


इन शहरों में यह रहा रात का पारा डिग्री सेल्सियस में

 

माउंट आबू : 12

सिरोही में 13. 6

सीकर में 14. 0

भीलवाड़ा में 14. 6

अंता बारां में 14. 8

करौली में 15. 6

भीलवाड़ा 15. 6

फतेहपुर में 15. 9

जालोर में 16. 3

धौलपुर में 16. 8

अलवर 17. 0

वनस्थली 17. 1

डबोक में 17. 1

संगरिया में 17. 6

डूंगरपुर में 17. 7

गंगानगर में 18. 7

चूरू में 18. 3

पिलानी 18. 2

जोधपुर में 18. 5

ईआर रोड 18. 4

अजमेर 18. 4

चित्तौड़गढ़ 18. 7

कोटा 19. 0

जयपुर 19. 8

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में अब अचानक बदलेगा मौसम, अगले कुछ दिन में होने वाला है ऐसा, जानें लेटेस्ट अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो