जयपुर

Weather Update: राजस्थान में यहां हुई बारिश, सर्दी ने पकड़ा जोर, इन जिलों में अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update : राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई और सर्दी ने फिर से जोर पकड़ लिया।

जयपुरJan 15, 2025 / 09:09 pm

Kamlesh Sharma

जयपुर। राजस्थान में बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जयपुर सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में बारिश हुई और सर्दी ने फिर से जोर पकड़ लिया। बुधवार को कई जिलों में दोपहर से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश से सर्दी ने ओर जोर पकड़ लिया। बारिश के कारण दिन के तापमान में काफी गिरावट आई धौलपुर में करीब नौ, दौसा और करौली में सात-सात डिग्री पारा गिर गया।
खराब मौसम की वजह से जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार को आधा दर्जन ट्रेनों का संचालन देरी से हुआ। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई। इससे पहले सुबह कोहरे के आगोश के कारण दृश्यता बेहद धीमी रही। सूर्यदेव भी बादलों की ओट में रहे। जयपुर, कोटा, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, पाली सहित कई जिलों में बुधवार को बारिश हुई।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन जिलों में तेज सर्दी के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित, आदेश जारी

यहां के लिए अलर्ट जारी

जयपुर मौसम केंद्र के आगामी दिनों में उत्तर से चलने वाली तेज ठंडी हवाओं के प्रभाव के कारण सर्दी का प्रकोप ओर बढ़ेगा। गुरुवार को अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, दौसा, बूंदी, बारां, सीकर और टोंक जिले में बारिश के साथ घना कोहरा छाने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

जयपुर में दस एमएम बारिश दर्ज

जल संसाधन विभाग ने बुधवार शाम तक जेएलएन मार्ग पर 10 एमएम बारिश दर्ज की है। इसके अलावा जयपुर मौसम केंद्र ने शहर में 5.2, भीलवाड़ा में 1.2, दौसा में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में यहां हुई बारिश, सर्दी ने पकड़ा जोर, इन जिलों में अलर्ट जारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.