scriptWeather Update : यहां पर जमकर बरसे मेघ, कल इन जिलों में होगी भारी बारिश, Alert जारी | Rajasthan weather update : Heavy rain alert in Rajasthan tomorrow | Patrika News
जयपुर

Weather Update : यहां पर जमकर बरसे मेघ, कल इन जिलों में होगी भारी बारिश, Alert जारी

Rajasthan weather update : राजस्थान में मानसून का दूसरा चरण शुरू हो गया है। बादलों की आवाजाही के बीच बरसात का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात हुई।

जयपुरJul 06, 2023 / 09:33 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan weather update : Heavy rain alert in Rajasthan tomorrow

Rajasthan weather update

Rajasthan weather update : राजस्थान में मानसून का दूसरा चरण शुरू हो गया है। बादलों की आवाजाही के बीच बरसात का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बरसात हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बरसात करौली स्थित श्री महावीरजी में 120 व बांसवाड़ा में 61 मिमी बरसात हुई। वहीं अलवर स्थित रामगढ़ में गुरुवार को शाम 4 बजे तक सिंचाई विभाग ने 47 मिमी बारिश दर्ज की। मेघ मल्हार से बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई। वहीं बीकानेर शहर में 33.4 व श्रीगंगानगर में 23.7 मिमी बारिश हुई। घड़साना क्षेत्र में बारिश के पानी से खेत लबालब हो गए। इसके अलावा उदयपुर, सवाईमाधोपुर, पिलानी, अजमेर व जयपुर में भी बरसात हुई। बरसात से तापमान में गिरावट हुई और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

जयपुर में 11, सांगानेर में एक एमएम बारिश
जयपुर. राजधानी में गुरुवार सुबह से शाम तक कभी धूप निकली तो कभी बादल छाए रहे। शहर में दोपहर को कुछ इलाकों में बारिश हुई। शाम तक बारिश का दौर रुक-रुक कर चला। जयपुर कलक्ट्रेट पर 11 मिलीमीटर (एमएम) बारिश दर्ज की गई। वहीं, सांगानेर में एक एमएम बारिश हुई। कालवाड़ में सर्वाधिक 15 एमएम बारिश रेकॉर्ड की गई। राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रात का तापमान 27.2 डिग्री रेकाॅर्ड किया गया। एक से छह जुलाई तक जयपुर में सामान्य से 88 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में वास्तविक बारिश 166.6 मिमी हुई है। सामान्य बारिश 88.8 मिमी है।

यह भी पढ़ें

मौसम विभाग का नया अपडेट: अलगे पांच दिन होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी, रहें सावधान

अगले दो सप्ताह प्रदेश में खूब मेहरबान रहेगा मानसून
अगले दो सप्ताह जमकर बरसेंगे मेघ, सामान्य से अधिक बारिश का पूर्वानुमान प्रदेश में अगले दो सप्ताह मानसून खूब मेहरबान रहेगा। प्रदेश में मेघ जमकर बरसेंगे। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को दो सप्ताह का मौसम पूर्वानुमान जारी किया। जिसके अनुसार दोनों सप्ताह प्रदेश में सामान्य से अधिक बरसात होगी।

वहीं वर्तमान में एक चक्रवात सिस्टम मध्य पाकिस्तान पर बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन कोटा, बीकानेर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश होते हुए गुजर रही है। इस नए तंत्र के कारण 4-5 दिन राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। शुक्रवार को जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली के अलावा कोटा, करौली, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, बूंदी, भीलवाड़ा में भारी बारिश का अलर्ट है। शनिवार को डूंगरपुर, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जैसलमेर, बीकानेर और बाड़मेर क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

https://youtu.be/AZ4MhU05TTQ

Hindi News / Jaipur / Weather Update : यहां पर जमकर बरसे मेघ, कल इन जिलों में होगी भारी बारिश, Alert जारी

ट्रेंडिंग वीडियो