scriptराजस्थान मौसम अपडेट: आज इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट | Rajasthan Weather Update: Heavy rain alert for 7 districts | Patrika News
जयपुर

राजस्थान मौसम अपडेट: आज इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश को लेकर अच्छी खबर है। अगले चार दिन इंद्र देव मेहरबान रहेंगे। इस दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।

जयपुरJul 06, 2022 / 08:51 am

Santosh Trivedi

rain_in_rajasthan.jpeg

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में झमाझम बारिश को लेकर अच्छी खबर है। अगले चार दिन इंद्र देव मेहरबान रहेंगे। इस दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं कुछ जगह भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के आसपुर में 120 मिमी दर्ज की गई।

लंबी प्रतीक्षा के बाद बांसवाड़ा में मंगलवार को मानसून सक्रिय हुआ। तड़के बांसवाड़ा व घाटोल क्षेत्र में तेज बरसात हुई। सुबह आठ बजे तक बांसवाड़ा में 25 तथा घाटोल क्षेत्र के जगपुरा में 24 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य इलाकों में भी बारिश हुई है। मंगलवार अपराह्न तीन बजे बांसवाड़ा में घने बादल छा गए।

बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बिजली चमकने लगी। साढ़े तीन बजे बूंदाबांदी शुरू हुई, जो रुक-रुक चलती रही। इसके बाद साढ़े चार बजे से मध्यम बारिश का दौर शुरू हुआ। इधर, घाटोल क्षेत्र में बारिश से बेणेश्वर धाम की ओर जाने वाले बांसवाड़ा पुल पर पानी आ गया है। पुल पर एक फीट पानी की चादर चली। हालांकि पुल पर सामान्य आवाजाही बनी हुई है।

अगले चार दिन का मौसम अपडेट:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान मौसम अपडेट: आज इन 7 जिलों में होगी भारी बारिश! IMD ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो