जयपुर

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट, अगले सप्ताह फिर एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम

Rajasthan Weather Update: जयपुर सहित प्रदेशभर में शीतलहर के साथ गलनभरी सर्दी के अहसास से आमजन परेशान है। शनिवार को भी अनेक इलाकों में सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई।

जयपुरJan 18, 2025 / 08:12 am

Anil Prajapat

Rajasthan Weather Update: जयपुर। जयपुर सहित प्रदेशभर में शीतलहर के साथ गलनभरी सर्दी के अहसास से आमजन परेशान है। शुक्रवार की तरह शनिवार को भी अनेक इलाकों में सुबह घने कोहरे के साथ दिन की शुरुआत हुई। मौसम विभाग ने भी आज 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। राज्य में कई जगह न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस या उससे नीचे दर्ज किया गया है। वहीं माउंट आबू में न्यूनतम पारा 0.8 डिग्री दर्ज किया गया।
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक बीते 24 घंटे में बीकानेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व कहीं-कहीं कोल्ड-डे दर्ज किया गया है। धौलपुर में दो एमएम बारिश दर्ज की गई।
राज्य के अधिकांश भागों में आगामी तीन से चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। 21 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इससे सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं।

नागौर: 10 से 15 मीटर रही दृश्यता

नागौर जिले में शुक्रवार को सीजन का सबसे घना कोहरा छाया। इस दौरान विजिबिलिटी दस से 15 मीटर रहने से वाहन चालकों को परेशानी हुई। वहीं जोधपुर, नागौर, पाली, सिरोही में भी कोहरा छाने के समाचार हैं।

सीकर: रात का पारा सामान्य से नीचे

दिन में धूप खिलने के बावजूद ठंडी हवाओं के चलते ठंड का असर कम नहीं हुआ, वहीं रात का पारा सामान्य से नीचे पहुंच गया। अगले 24 घंटे के दौरान सीकर, झुंझुनूं सहित कई जिलों में घना कोहरा छाने के आसार है।

झालावाड़: दिनभर छूटी धूजणी

झालावाड़ जिले में शीतलहर व कड़ाके की सर्दी ने धूजणी छुड़ा दी। धूप निकलने के बाद भी गलन बनी रही। सुबह हल्के कोहरे के साथ वाहनों, पेड़-पौधों पर ओस छाई रही।

प्रमुख जगहों का तापमान

बीते 24 घंटे में जयपुर के न्यूनतम तापमान में 2.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। माउंटआबू का 0.8 सिरोही का 3.8, जयपुर का न्यूनतम तापमान 7.8, अजमेर का 6.9, वनस्थली-अलवर का 7.5, पिलानी का 6.4, सीकर का 4, जैसलमेर का 7, फलौदी-श्रीगंगानगर का 7.4, नागौर का 6.1, जालौर का 6.8, दौसा का 7.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें

फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ, 21-22 जनवरी को इन जिलों में होगी बारिश!

आज इन जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने आज राजस्थान के 14 जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम केन्द्र जयपुर के मुताबिक गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, कोटा, बारां, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा और अलवर में कोहरा छाने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

मेघगर्जन और वज्रपात के साथ IMD ने आज अति घने कोहरे और शीत दिन का दिया Yellow Alert

21 जनवरी को फिर सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी तीन से चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में दो से तीन दिन घना कोहरा छाया रह सकता है।
21 जनवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से राज्य के उत्तर-पश्चिमी व उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। इससे सर्दी का असर बढ़ने के आसार हैं।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Update: राजस्थान में आज 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट, अगले सप्ताह फिर एक्टिव होगा नया वेदर सिस्टम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.