जयपुर

राजस्थान में बदला मौसम, कई जगहों पर बारिश, कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने के संकेत

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम ( Rajasthan Weather Change ) ने करवट बदली है और कई स्थानों पर हल्की बारिश ( Rain in Rajasthan ) हुई। प्रदेश में भीलवाड़ा शहर और जिले कई हिस्सों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई और फसल बचाने की जुगत में लगे हुए हैं…

जयपुरOct 30, 2019 / 10:40 am

dinesh

जयपुर। राजस्थान में मौसम ( Rajasthan Weather Update ) ने करवट बदली है और कई स्थानों पर हल्की बारिश ( Rain in Rajasthan ) हुई। प्रदेश में भीलवाड़ा शहर और जिले कई हिस्सों में आज सुबह से बादल छाए हुए हैं और कई इलाकों में बूंदाबांदी का दौर जारी है। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई और फसल बचाने की जुगत में लगे हुए हैं। वहीं मौसम विभाग ( IMD ) ने पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में बौछारें गिरने के संकेत दिए है।
मौसम विभाग के अनुसार पाकिस्तान और पश्चिमी राजस्थान में बन रहे साइक्लोनिक सर्कुलेशन ( Cyclonic Circulation System ) के असर से प्रदेश के पूर्व और पश्चिमी इलाको में एक—दो नवंबर को हल्की बारिश होने की संभावना है। फिलहाल प्रदेश के कई इलाकों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है जिसके कारण दिन के तापमान में पारा सामान्य या उससे ज्यादा रेकॉर्ड हो रहा है। वहीं प्रदेश में अक्टूबर में ही सर्दी के तीखे हुए तेवर अगले एक दो दिन नर्म रहने वाले हैं। लेकिन नवंबर माह की शुरूआत में सर्दी रंग ( Cold Weather In Rajasthan ) दिखाने वाली है।
कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने के संकेत ( Cold in Rajasthan )
वहीं नवंबर माह की शुरूआत में विंड पैटर्न में बदलाव होने व जम्मू कश्मीर में बारिश और ओलावृष्टि होने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं। ऐसे में नवंबर माह की शुरूआत के साथ ही प्रदेश में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होना तय माना जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसून के आने और जाने से हवाओं के रुख में बदलाव होता है। अब उत्तरी हवाएं चलेगी। जैसे-जैसे इनका प्रवेश होगा, वैसे ही तापमान में गिरावट तेजी से शुरू हो जाएगी। साथ ही सूर्य भी दक्षिण गोलाद्र्ध में चला जाएगा।
दिवाली की रात सबसे सर्द रात
राजधानी जयपुर में मौसम में उलटफेर जारी है। दिवाली की रात जहां इस सीजन की सबसे सर्द रात दर्ज हुई, वहीं पटाखों के प्रदूषण से भाई दूज के दिन तापमान में तीन डिग्री तक बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि एक दिन पूर्व सोमवार को अधिकतम तापमान 29.3 और न्यूनतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। पटाखों के प्रदूषण के कारण मंगलवार को दिनभर में गर्मी रही। आसमां में प्रदूषण का गुब्बार भी नजर आया। मौसम विशेषज्ञों का कहना हैं कि दिवाली के प्रदूषण के चलते तापमान कम-ज्यादा रहा है। अब आगामी समय में गिरावट होगी। नवंबर अंत तक भारी गिरावट होने की आशंका है। जिससे सर्दी बढ़ जाएगी।
बादलों ने कराया सर्द मौसम का अहसास
बीते चौबीस घंटे में प्रदेश में छाए बादलों ने दिन में सर्द मौसम का अहसास कराया है हालांकि दिन में पारा सामान्य के आस पास दर्ज हो रहा है। वहीं अगले एक दो दिन भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम वैज्ञानिकों ने जताई है। राजधानी जयपुर में बीती रात हवा की रफ्तार थमी रही लेकिन मौसम ठंडा रहा। हालांकि बीते सोमवार से शहर में बादलों की आवाजाही लगातार बनी हुई है और आज सुबह भी शहर में छाए बादलों ने धूप की तपिश को कम कर दिया है। आज सुबह छह बजे शहर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार शहर में आज दिन में बादल छाए रहने और दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में बदला मौसम, कई जगहों पर बारिश, कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होने के संकेत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.