scriptRajasthan Weather update: पिंकसिटी में रात में महसूस होने लगी ठिठुरन, जानें कौनसे छह जिलों में पारा गिरने से बढ़ी सर्दी | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather update: पिंकसिटी में रात में महसूस होने लगी ठिठुरन, जानें कौनसे छह जिलों में पारा गिरने से बढ़ी सर्दी

राजधानी में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही, प्रदेश के 6 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ।

जयपुरNov 13, 2024 / 01:39 pm

anand yadav

जयपुर। जम्मू कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी का असर प्रदेश के मैदानी इलाकों में अब दिखाई देने लगा है। हालांकि दिन में पारे के गर्म मिजाज के चलते सर्दी अभी ठिठकी हुई है। दूसरी तरफ पिंकसिटी समेत कई जिलों में रात के तापमान में हो रही गिरावट के चलते सुबह शाम के वक्त गुलाबी ठंडक का असर अब बढ़ने लगा है। राजधानी में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। प्रदेश के 6 जिलों में रात का तापमान 15 डिग्री से कम रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने अब भी सप्ताहभर प्रदेश के मौसम में बड़े बदलाव से इनकार किया है लेकिन देश के उत्तरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू बढ़ने पर जल्द ही प्रदेश के मैदानी इलाकों में सर्दी का जोर बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ेंः फॉग सेफ्टी डिवाइस से मिलेगा सिग्नल क्लियरेंस, घने कोहरे में भी फुल स्पीड दौड़ेंगी ट्रेनें, रेलवे ने किए इंतजाम

हिल स्टेशन आबू ठिठुरा
प्रदेश में सिरोही जिला बीती रात सबसे सर्द रहा। सिरोही में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री रहा वहीं हिल स्टेशन माउंटआबू में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चूरू 14.6, भीलवाड़ा 14.4, पिलानी14.5, सीकर 13.5, फतेहपुर 11.8, करौली 15.3, वनस्थली 15 और डबोक में न्यूनतम तापमान15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः अब नहीं चलेगा टालमटोल, 24 घंटे में जारी करने ही होंगे घरेलू बिजली कनेक्शन, SOP जारी

पिंकसिटी में सबसे सर्द रात
बीती रात राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही और पारा 0.4 डिग्री लुढ़क कर 18 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मालूम हो बीते चार दिन में शहर के न्यूनतम तापमान में करीब 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट हो चुकी है। शहर के बाहरी इलाकों में छाई हल्की धुंध के असर से भी मौसम का मिजाज अब सर्द होने लगा है। हालांकि दिन के तापमान में आंशिक गिरावट के बाद भी धूप की तपिश के कारण मौसम शुष्क रहा है।
यह भी पढ़ेंः लाइसेंस मैनुअल, फीस ऑटोमैटेड की, आवेदकों की कट रही जेब, आरटीओ ने भी माना वसूली को गलत

कहां कितना रात में तापमान
बीती रात अजमेर 16.4, अलवर 16.5, कोटा 17, चित्तौड़गढ़ 16.8, अंता बारां 15.8, धौलपुर 17.5, डूंगरपुर 17.2, बाड़मेर 21, जैसलमेर 18, जोधपुर 18.7, फलोदी 19.4, बीकानेर 16.8, श्रीगंगानगर 18.3, संगरिया 17.9 और जालोर में न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather update: पिंकसिटी में रात में महसूस होने लगी ठिठुरन, जानें कौनसे छह जिलों में पारा गिरने से बढ़ी सर्दी

ट्रेंडिंग वीडियो