विशेष रूप से कोटा, उदयपुर, अजमेर और
जोधपुर संभाग में बारिश के आसार बने हुए हैं। इन क्षेत्रों में बादल छाए रहने के साथ-साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जो स्थानीय किसानों के लिए राहत भरी खबर है। बारिश का यह दौर फसलों के लिए भी लाभकारी साबित हो सकता है। खासकर उन इलाकों में जहां फसलों की सिंचाई की आवश्यकता होती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज बूंदी और
भीलवाड़ा जिलों में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी मौसम बदलने के संकेत हैं, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
बारिश का सिलसिला जारी
राजस्थान में मानसून के विदा होने के बाद भी बारिश का यह सिलसिला काफी हद तक सामान्य है। राज्य में इस समय का मौसम अक्सर बदलता रहता है, और बादलों की आवाजाही बनी रहती है। हालांकि, लगातार बारिश से जलभराव की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। राज्य के किसानों और आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम के पूर्वानुमान पर ध्यान दें और किसी भी अप्रत्याशित बदलाव के लिए तैयार रहें।
इस दिन से होगी ठंड की शुरुआत
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, आगामी दिनों में मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि 15 अक्टूबर तक कई जिलों में बारिश के योग हैं लेकिन महीने के अंत तक बारिश की गतिविधियां पूरी तरह थम जाएंगी। उन्होंने पत्रिका डिजिटल से बातचीत के दौरान बताया कि नवंबर के शुरुआती सप्ताह में गुलाबी ठंड का आगमन हो सकता है। अक्टूबर का महीना मौसम में बदलाव वाला महीना है। ऐसे में इस महीने बरसात भी हो रही है और कई जगहों पर मौसम शुष्क है। धीरे-धीर दिन छोटा और रात लंबी होने लगी है।
तापमान में हो रही गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के राधेश्याम शर्मा के मुताबिक, राजस्थान में ठंड के आगमन का अहसास होने लगा है। उत्तरी राजस्थान में रात का न्यूनतम तापमान 17 से 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। पिछले 2-3 दिनों से की जिलों में बादल छाए हुए हैं जिस वजह से दोपहर का तापमान भी कम ही है। ऐसे में आगामी दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी।