scriptRajasthan Weather: गुलाबीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात,रात में पारे का मिजाज नर्म, जानें कब से सर्दी पकड़ेगी रफ्तार | Rajasthan Weather: The coldest night of the season in Gulabinagar, mercury is mild at night, know when the cold will pick up pace | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Weather: गुलाबीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात,रात में पारे का मिजाज नर्म, जानें कब से सर्दी पकड़ेगी रफ्तार

बीती रात राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं प्रदेश के 8 जिलों में रात में पारा 16 डिग्री से कम रहने पर रात में ठंडक महसूस होने लगी है।

जयपुरNov 12, 2024 / 10:50 am

anand yadav

Weather Update
जयपुर। प्रदेश में कार्तिक मास में मौसम दो रंग दिखा रहा है। दिन में मौसम में गर्माहट महसूस हो रही है तो, रात में पारे के नर्म मिजाज ने लोगों को सर्दी के मौसम का अहसास करा दिया है। बीती रात राजधानी जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही। वहीं प्रदेश के 8 जिलों में रात में पारा 16 डिग्री से कम रहने पर रात में ठंडक महसूस होने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले सप्ताहभर बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके चलते रात और दिन के तापमान में गिरावट होने व सर्दी का जोर बढ़ने की संभावना है।
यह भी पढ़ेंः हिल स्टेशन माउंटआबू ठिठुरा, मैदानों से सर्दी अभी दूर, जानिए कब से हाड़कंपाने वाली सर्दी का शुरू होगा दौर…

बीती रात सिरोही जिला 12.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं हिल स्टेशन माउंटआबू में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस पर ठहरा रहा। सीकर 14, डबोक 15, फतेहपुर 13.3, जालोर 14.8, अजमेर 12.4, अंता बारां 16.2, करौली 16.6, चूरू 15.4, भीलवाड़ा 14.8, पिलानी 16.8, अलवर 16.8, जोधपुर शहर 17, चित्तौड़गढ़ 17 और धौलपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
यह भी पढ़ेंः गरीबों के निवाले पर डाका, कई टन गेहूं डिपो से डीलर तक पहुंचने से पहले गायब, जिम्मेदार मौन, विजिलेंस जांच तक नहीं…

राजधानी जयपुर में बीती रात पारा 0.6 डिग्री लुढ़क कर 18.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। शहर में बीती रात सीजन की सबसे सर्द रात रही। शहर में आसमान साफ रहने पर दिन में धूप की तपिश अब भी कायम है और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा रहने पर दिन में मौसम का मिजाज गर्म बना रहा है। स्थानीय मौसम केंद्र ने जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और बीकानेर में आज दिन और रात
का तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई है।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather: गुलाबीनगर में सीजन की सबसे सर्द रात,रात में पारे का मिजाज नर्म, जानें कब से सर्दी पकड़ेगी रफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो