जयपुर

राजस्थान में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश

प्रदेश में रविवार को भी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा, सीकर, अजमेर, कोटा, बारां, बूंदी, सीकर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, नागौर, पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा के हुरडा में 215 मिमी और नागौर के मकराना में 240 मिमी हुई।

जयपुरAug 01, 2021 / 05:59 pm

Kamlesh Sharma

प्रदेश में रविवार को भी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा, सीकर, अजमेर, कोटा, बारां, बूंदी, सीकर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, नागौर, पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा के हुरडा में 215 मिमी और नागौर के मकराना में 240 मिमी हुई।

जयपुर। प्रदेश में रविवार को भी बारिश का दौर जारी है। भीलवाड़ा, सीकर, अजमेर, कोटा, बारां, बूंदी, सीकर, जयपुर, भरतपुर, दौसा, नागौर, पाली जिलों में कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश भीलवाड़ा के हुरडा में 215 मिमी और नागौर के मकराना में 240 मिमी हुई। भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर आ गए। बारां के हिग्लोट बांध झलका गया। 10 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। नागौर के मेड़ता सिटी में मकान की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। वहीं पाली जिले के बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के गजनाई गांव में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। हादसे में एक बालक की मौत हो गई।
मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिन मानसून के इसी तरह सक्रिय रहने और भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कम दबाव के क्षेत्र के दो सिस्टम सक्रिय हैं। इन दोनों के असर से अगले 4-5 दिन खूब बारिश होगी। 4 अगस्त तक पूर्वी राजस्थान में सभी स्थानों पर बारिश होगी। जबकि पश्चिमी राजस्थान में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
हुरड़ा में साढ़े आठ इंच और गुलाबपुरा 8 इंच बरसात
भीलवाड़ा में एक बार शनिवार रात से मेघ मेहरबान रहे है। आधी रात बाद से शहर समेत जिले में चल रहा बरसात के दौर ने लोगों के चेहरे खिला दिए है। जिले में रातभर में सर्वाधिक हुरड़ा में साढ़े आठ इंच और गुलाबपुरा में आठ इंच बारिश हुई है। दोनों जगहों पर रातभर से मूसलाधार बरसात चलने से गांवों और खेतों में पानी भर गया है। हुरड़ा में 215, गुलाबपुरा 203, बनेड़ा 134, रूपाहेली 125 , माण्डल 102, डाबला 98, शाहपुरा 90, कोटड़ी 80, फूलियाकलां 78, भीलवाड़ा 75, माण्डलगढ़ 59, ज्ञानगढ़ 58, हमीरगढ़ 45, आसींद 43, शम्भूगढ़ 32, बिजौलियां में 23 मिलीमीटर बारिश हुई।
राजस्थान में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
आधी रात से चला दौर, सुबह तक बरकरार
भीलवाड़ा में आधी रात से शुरू हुआ बारिश का दौर रविवार सुबज नौ बजे तक बना हुआ था। कभी तेज तो कभी हल्की बरसात होती रही। इससे कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई। सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। भीलवाड़ा में रातभर में 75 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में औसत के मुकाबले अब तक 36.08 प्रतिशत बरसात हो चुकी है। यानि औसत 629 मिलीमीटर के मुकाबले 227.15 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।
राजस्थान में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
नागौर जिले में भारी बारिश, मकान गिरने से महिला की मौत
नागौर जिले के मकराना और कुचामन जमकर बारिश हुई। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया। मेड़ता सिटी के पास कुरड़ाया गांव में घर की छत गिरने से एक महिला की मौत हो गई। तेज बारिश से केरिया माकड़ा में खेत लबालब हो गए।
कच्चे मकान की दीवार ढही, बालक की मौत
पाली/सोजत। बगड़ी नगर थाना क्षेत्र के गजनाई गांव में बारिश के चलते एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई। हादसे में एक बालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य बालक गंभीर घायल हो गया।
राजस्थान में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
नदियां-बांध लबालब, खेत जलमग्न
कोटा, बारां, झालावाड़ व बूंदी में शनिवार रात से शुरू हुई कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश का दौर रविवार दोपहर तक चलता रहा। बारिश के चलते ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खेत जलमग्न हो गए। घरों में पानी घुस गया। कई कच्चे मकान गिर गए। कई जगहों पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। कोटा के पूनम कॉलोनी में सीवरेज कार्य के कारण मिट्टी धंस गई। बारां जिले के छबड़ा में हिग्लोट बांध छलक गया। इस पर 10 सेंटीमीटर की चादर चली। इसकी भराव क्षमता 6.70 मीटर है। बारां के फोरेस्ट नाला व बाणगंगा नदी लबालब हो गए। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार, कोटा जिले के दीगोद में 130, खातौली में 115, पीपल्दा 81, सांगोद 70, बूंदी जिले के केशवरायपाटन में 120, हिंडोली में 96, नैनवां में 93, इन्द्रगढ़ में 71, बारां जिले के बारां में 105, अटरू में 100, अंता में 97, मांगरोल में 75 एमएम भारी बारिश मापी गई।
राजस्थान में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश
24 घंटे में यहां हुई बारिश
नागौर——मकराना ——240 मिमी
नागौर——कुचामन——–91 मिमी
टोंक——-निवाई———-69 मिमी
टोंक——-दूनी———–69 मिमी
जयपुर—–पावटा———-90 मिमी
जयपुर——शाहपुर——–78 मिमी
जयपुर——चौंमू———71मिमी
जयपुर——सांगानेर——-70 मिमी
भीलवाड़ा——हुरड़ा——215 मिमी
भीलवाड़ा——बनेड़ा——134 मिमी
भीलवाड़ा——रुपहेली——125 मिमी
भीलवाड़ा——मांडल——–102 मिमी
भीलवाड़ा——डाबला——–98 मिमी
भीलवाड़ा——शाहपुरा——-90 मिमी
भीलवाड़ा——कोटरी———80 मिमी
भीलवाड़ा——भीलवाड़ा——–75 मिमी
अजमेर——–भीनाय———-154 मिमी
अजमेर——–अजमेर———137.2 मिमी
अजमेर——–मांगलियावास—-120 मिमी
अजमेर——–अजमेर तह.—–118 मिमी
अजमेर——–विजयनगर—–117 मिमी
अजमेर——–मसोदा——–109 मिमी
अजमेर——–पीसांगन——–104 मिमी
अजमेर——–पुष्कर———-104 मिमी
अजमेर——–जवाजा———-95 मिमी
अजमेर——–ब्यावर———-80 मिमी
अजमेर——–नसीराबाद——-75 मिमी
सीकर———दातारामगढ़—–154 मिमी
सीकर——–श्रीमाधोपुर——–112 मिमी
बूंदी———-क. पाटन——–120 मिमी
बूंदी———-हिंडोली———-96 मिमी
बूंदी———-नैनवा———–93 मिमी
बूंदी———-इंदरगढ़———–71 मिमी
कोटा——– डिगोद————130 मिमी
कोटा——–खातोली———–115 मिमी
कोटा——– पिपल्दा———–81 मिमी
कोटा——–सांगोद————-70 मिमी
कोटा——– मंदाना————68 मिमी
पाली——–जैतारण———–138 मिमी
पाली——–रायपुर————75 मिमी
दौसा——-रामगढ़ पचवारा——70 मिमी
भरतपुर—–वैर—————-69 मिमी
बारां———-पाटन———–121 मिमी
बारां———-बारां————105 मिमी
बारां———-अटरु———–100 मिमी
बारां———-अंता————-97 मिमी
बारां———-मांगरोल———-75 मिमी

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में अगले चार-पांच दिन भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें पिछले 24 घंटे में कहां कितनी हुई बारिश

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.