scriptWeather Alert : नए सिस्टम के असर से दस जिलों में भारी बरसात का अलर्ट, यहां बांध के पांच गेट खोले | Rajasthan Weather Alert : Heavy rain alert in ten districts of Rajasthan due to effect of new system | Patrika News
जयपुर

Weather Alert : नए सिस्टम के असर से दस जिलों में भारी बरसात का अलर्ट, यहां बांध के पांच गेट खोले

Rajasthan Weather Alert : बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के असर से शुक्रवार से दो दिन तक राजस्थान के कुछ जिलों में बरसात होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के दस जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है।

जयपुरAug 03, 2023 / 09:04 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Weather Alert : Heavy rain alert in ten districts of Rajasthan due to effect of new system

UP Weather Update,UP Weather Update,

Rajasthan Weather Alert : बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के असर से शुक्रवार से दो दिन तक राजस्थान के कुछ जिलों में बरसात होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने शुक्रवार के लिए प्रदेश के दस जिलों में भारी बरसात का अलर्ट जारी किया है। वहीं दो अन्य जिलों में भी बरसात की चेतावनी जारी की गई है। सिस्टम के असर से गुरुवार को ज्यादातर जिलों में पूर्वी ठंड़ी हवा चली। जिसके असर से तापमान में एक से डेढ डिग्री की गिरावट हुई।

उदयपुर के 19 जलस्रोत छलक चुके, 24 भरने बाकी
मानसून के सक्रिय दौर में भी इन दिनों बरसात के नाम पर खंड वर्षा ही हो रही है। अभी तक हुई बरसात से उदयपुर जिले के 19 जलस्रोत लबालब हो चुके हैं जबकि 24 जलस्रोत अब भी भरने बाकी है। उदयपुर शहर की प्यास बुझाने में अहम भूमिका निभाने वाला मानसीवाकल डेम भी लबालब हो चुका है, जो छलकने से महज 2 इंच दूर है। दस बांध भी कुछ दिनों में लबालब होने की उम्मीद है। इधर, मावली के बागोलिया बांध में अभी तक नाम मात्र का पानी आया है, जबकि बनोड़ा, खरताणा और भट्ट तालाब में पानी नहीं पहुंच पाया है।

यह भी पढ़ें

नया सिस्टम से बदलेगा मौसम, अगले 4 दिन इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी

बांसवाड़ा में कागदी पिकअप वियर के पांच गेट खोले
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर बने कागदी पिकअप वियर के पांच गेट गुरुवार को खोल दिए गए। बांध की कुल भराव क्षमता 236 मीटर के मुकाबले 234.95 मीटर जलस्तर होने पर बांध के पांचों गेट से पानी की निकासी की गई। इससे पहले रतलाम मार्ग पर विद्युत उत्पादन गृह में माही बांध के बैकवाटर से पानी दिए जाने से बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया। इसके बाद पानी कागदी पिकअप वियर तक पहुंचा। करीब एक मीटर जलस्तर शेष रहते चार गेट आधा मीटर व एक गेट एक मीटर खोलकर पानी की निकासी की गई। इधर, माही बांध का जलस्तर गुरुवार शाम पांच बजे 277.10 मीटर पहुंच गया है। कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है।

इन जिलों में भारी बरसात अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

https://youtu.be/S09Z21Y-pto

Hindi News / Jaipur / Weather Alert : नए सिस्टम के असर से दस जिलों में भारी बरसात का अलर्ट, यहां बांध के पांच गेट खोले

ट्रेंडिंग वीडियो