उदयपुर के 19 जलस्रोत छलक चुके, 24 भरने बाकी
मानसून के सक्रिय दौर में भी इन दिनों बरसात के नाम पर खंड वर्षा ही हो रही है। अभी तक हुई बरसात से उदयपुर जिले के 19 जलस्रोत लबालब हो चुके हैं जबकि 24 जलस्रोत अब भी भरने बाकी है। उदयपुर शहर की प्यास बुझाने में अहम भूमिका निभाने वाला मानसीवाकल डेम भी लबालब हो चुका है, जो छलकने से महज 2 इंच दूर है। दस बांध भी कुछ दिनों में लबालब होने की उम्मीद है। इधर, मावली के बागोलिया बांध में अभी तक नाम मात्र का पानी आया है, जबकि बनोड़ा, खरताणा और भट्ट तालाब में पानी नहीं पहुंच पाया है।
नया सिस्टम से बदलेगा मौसम, अगले 4 दिन इन जिलों में होगी भारी बारिश, अलर्ट जारी
बांसवाड़ा में कागदी पिकअप वियर के पांच गेट खोले
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय पर बने कागदी पिकअप वियर के पांच गेट गुरुवार को खोल दिए गए। बांध की कुल भराव क्षमता 236 मीटर के मुकाबले 234.95 मीटर जलस्तर होने पर बांध के पांचों गेट से पानी की निकासी की गई। इससे पहले रतलाम मार्ग पर विद्युत उत्पादन गृह में माही बांध के बैकवाटर से पानी दिए जाने से बिजली उत्पादन भी शुरू हो गया। इसके बाद पानी कागदी पिकअप वियर तक पहुंचा। करीब एक मीटर जलस्तर शेष रहते चार गेट आधा मीटर व एक गेट एक मीटर खोलकर पानी की निकासी की गई। इधर, माही बांध का जलस्तर गुरुवार शाम पांच बजे 277.10 मीटर पहुंच गया है। कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है।
इन जिलों में भारी बरसात अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर और टोंक में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।