पहली सूची में नाम आने वाले स्टूडेंट्स को आगामी 22 जून तक डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद फीस जमा करानी होगी। हालांकि, राजस्थान कॉलेज में 22 जून तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होंगे, वहीं फीस 23 जून को देर रात तक ऑनलाइन जमा हो सकेगी।
लिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स की सूची आरयू की ऑफिशियल वेबलिस्ट में शामिल स्टूडेंट्स की सूची आरयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है, साथ ही मोबाइल पर मैसेज कर भी उन्हें जानकारी दी जा चुकी है। कॉमर्स कॉलेज में बीकॉम पास कॉर्स में राजस्थान बोर्ड की कट ऑफ 84
पर्सेंट, ओबीसी की 775, एससी की 67.80 और एसटी की 53.80 फीसदी रही है। वहीं, सीबीएसई में जनरल की कट ऑफ 92.60, ओबीसी की 85.40, एससी की 77.06 और एसटी की 62 फीसदी रही है।
कॉमर्स कॉलेज ( commerce college cut off list 2019 ) ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स की भी पहली सूची जारी कर दी है। जबकि, महाराजा कॉलेज ने बीएससी बायो ग्रुप, मैथ्स ग्रुप, ज्यूलॉजी ऑनर्स, फिजिक्स ऑनर्स की पहली सूची जारी कर दी है। महाराजा कॉलेज में बीएससी बायो ग्रुप पास कॉर्स में राजस्थान बोर्ड की जनरल की कट ऑफ 88.40, ओबीसी की 85, एससी की 81 और एसटी की 79.20 प्रतिशत रही है।
जबकि, सीबीएसई में जनरल की कट ऑफ 93.40 और एसटी की कट ऑफ 86.20 रही है वहीं, राजस्थान कॉलेज में बीए पास कॉर्स की कट ऑफ राजस्थान बोर्ड के विद्यार्थियों की 88.80, ओबीसी की 83.2 फीसदी, एससी की 82.6 और एसटी की 83.8 पर्सेंट रही है। साथ ही सीबीएसई के विद्यार्थियों में जनरल की कट ऑफ 96.8 फीसदी, ओबीसी की 95.2 फीसदी, एससी की 94.4 और एसटी की 95.2 फीसदी रही है।
राजस्थान कॉलेज (
rajasthan college cut off list 2019 ) ने बीए पास कॉर्स के अलावा ऑनर्स की भी कट ऑफ जारी की है। राजस्थान कॉलेज में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख 22 जून है, वहीं फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 23 जून को है वहीं, महारानी कॉलेज ने भी बीएससी, बीए और बीकॉम पास कॉर्स के साथ ही ऑनर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। महारानी कॉलेज में फीस और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की आखिरी तारीख 22 जून है।