जयपुर। छात्रसंघ चुनाव के लिए एनएसयूआइ ने राजस्थान विश्वविद्यालय से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी की घोषणा कर दी। रितु बराला को टिकट दिया गया है। बराला को टिकट मिलने के बाद दौड़ में शामिल एनएसयूआइ के अन्य छात्रनेताओं ने बगावत कर दी। टिकट कटने से नाराज मंत्री मुरारी लाल की बेटी निहारिका जोरवाल एनएसयूआइ से बागी हो गई।
जोरवाल ने निर्दलीय चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी। इतना ही नहीं, जोरवाल ने टिकट वितरण में जातिवाद का आरोप लगा दिया। विश्वविद्यालय में एनएसयूआइ की ओर से टिकट वितरण की घोषणा के दौरान ही महेश चौधरी, संजय चौधरी, राजेन्द्र गोरा और निहारिका ने समर्थकों के साथ मुख्य गेट पर नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान रितु बराला भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां पहुंच गई। जिससे एक बार माहौल गरमा गया।
वहीं निहारिका के समर्थक गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। विरोध कर रहे छात्रनेताओं ने एनएसयूआइ और प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ प्रदर्शन कर आरोप लगाए। पुलिस ने विरोध करने वाले छात्रनेताओं को बल प्रयोग कर विश्वविद्यालय के अंदर किया।
मंत्री की बेटी बोली : आदिवासी हूं इसीलिए टिकट नहीं दिया पर्यटन राज्यमंत्री मुरारी लाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल ने एनएसयूआइ पर टिकट वितरण में जातिवाद का आरोप लगा दिया। जोरवाल ने कहा कि आदिवासी हूं, इसीलिए संगठन ने टिकट नहीं दिया। जोरवाल ने आरोप लगाया कि टिकट बांटने वाले कहते हैं कि एससी, एसटी के वोट नहीं है। जोरवाल ने कहा कि निर्दलीय चुनाव लडूंगी, बताउंगी कि हमारे कितने वोट हैं।
Hindi News / Jaipur / Video: रोती निहारिका के पास पहुंचा जब हंसती रितु का काफिला, तो माहौल में आया ऐसा तनाव