scriptराजस्थान विवि- सीनेट की विशेष बैठक कल | Rajasthan University#special meeting of Senate# tomorrow# | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विवि- सीनेट की विशेष बैठक कल

राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक बुधवार को सुबह 11.30 बजे सीनेट हॉल में आयोजित की जाएगी।

जयपुरDec 14, 2021 / 11:46 pm

Rakhi Hajela

राजस्थान विवि- सीनेट की विशेष बैठक कल

राजस्थान विवि- सीनेट की विशेष बैठक कल


जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय सीनेट की विशेष बैठक बुधवार को सुबह 11.30 बजे सीनेट हॉल में आयोजित की जाएगी। इस विशेष बैठक में वर्ष 2020 में विवि की परीक्षाओं में सफल रहे अभ्यार्थियों की डिग्री का अनुमोदन किया जाएगा।
इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट
पेनल्टी शूट नॉकआउट पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज की जीत
आरयूल लॉ कॉलेज को 3.1 से हराया
जयपुर।
पोद्दार इंटनेशनल कॉलेज की फुटबॉल टीम ने राजस्थान विश्वविद्यालय में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट अपनी जीत दर्ज करवाई है। राजस्थान विश्वविद्याल में आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में पेनल्टी शूट नॉकआउट में आरयू लॉ कॉलेज को पोद्दार इंटरनेशनल कॉलेज ने 3-1 से हराया। शूट आउट स्कोरर आयुष, रंजीत सरन और इरफान पठान थे, जिनके बेहतरीन प्रदर्शन के चलते पोद्दार इन्टरनेशनल कॉलेज की फुटबॉल टीम यह जीत हासिल कर पाई। इस जीत को लेकर पोद्दार ग्रुप के चेयरपर्सन आनन्द पोद्दार ने पूरी फुटबॉल टीम और कोच ओमवीर सिंह को बधाई दी।
पुरुषों के साथ महिला क्रिकेटर भी लगाएंगी छक्के
जयपुर में होगी अनूठा लीग, एंटरप्रेन्योर खेलेंगे मैच
जयपुर। फिटनेस के साथ अपनों से नजदीकियां बढ़ाने के लिए क्लब मेंबर्स ने क्रिकेट लीग को अपनाया है और इसकेलिए बीएनआई बिजनेस एंटरप्रेन्योर्स ग्रुप ने टीमें बनाई हैं, जो आपस में मुकाबला करेंगी। बीएनआई जयपुर के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल और रमित पारीक ने बताया कि खेल की भावना से नेटवर्किंग स्ट्रांग होती है। जयपुर में 19 बीएनआई चेप्टर हैं और ये मैच सभी चेप्टर के बीच टीम बनाकर खेले जा रहे हैं, जिससे टीम बिल्डिंग की भावना बढ़ती है। मानसरोवर स्थिति प्लेस्पेस में होने वाले लीग में 11 दिन में 18 टीम खेलेंगी। क्लब में फीमेल क्रिकेटर भी हैं,जो चोके छक्के लगाएगी। इसके लिए उनकी एक अलग टीम बनाई गई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विवि- सीनेट की विशेष बैठक कल

ट्रेंडिंग वीडियो