scriptराजस्थान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन के छलावे से परेशान छात्रों का हंगामा हुआ तो बदल दिया ये प्रावधान | rajasthan university latest news | Patrika News
जयपुर

राजस्थान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन के छलावे से परेशान छात्रों का हंगामा हुआ तो बदल दिया ये प्रावधान

जब हर संस्था ऑनलाइन आवेदन ही जमा करवाती है तो यहां बाबुओं के ओवरटाइम के लिए हार्डकॉपी का खेल किया जाता है…

जयपुरMar 05, 2017 / 02:33 pm

vijay ram

rajasthan university

rajasthan university

राजस्थान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन के छलावे से परेशान छात्रों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद दुगुनी पेनल्टी के प्रावधान को बदल दिया गया। इससे पूर्व स्टूडेंंट्स ने परिसर में प्रदर्शन किया…


हार्डकॉपी जमा कराने का दिया अब अवसर

तीन दिन बाद शुरू होने वाली परीक्षाओं में परीक्षा आवेदन की हार्डकॉपी जमा नहीं करा पाए छात्रों ने आवेदन स्वीकार करने की मांग की। जबकि विवि में भी आवेदन स्वीकार करने की इजाजत दी जा रही थी। अंदर ााने तैयारी ये थी कि छात्रों से परीक्षा शुल्क से दुगुना विलंब शुल्क और 1500 रुपए सामान्य विलंब शुल्क लिया जाए तभी हार्डकॉपी स्वीकार होगी। परीक्षा से संबंधित एक कमेटी में यह सुझाव आया था।

Read: आत्मरक्षा कैसे करें, ये राजस्थान यूनिवर्सिटी में गर्ल्स को सिखा रही है पुलिस, ले सकती हैं 3 महीने तक ट्रेंनिंग

परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी. एल. गुप्ता ने बताया कि स्नातक के स्वयंपाठी छात्र 7 मार्च तक और नियमित छात्र 11 मार्च तक विवि में हार्डकॉपी और विलंब शुल्क जमा करा सकते हैं। वहीं स ाी स्नातकोत्तर छात्रों को हार्डकॉपी जमा कराने के लिए 18 मार्च तक का अवसर दिया गया है। नियमित छात्रों को अपनी हार्डकॉपी संबंधित महाविद्यालय से अग्रेसित करवाकर लानी होगी। वहीं हार्डकॉपी उन्हीं की जमा की जाएगी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क भी जमा कराया है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान विश्वविद्यालय में ऑनलाइन आवेदन के छलावे से परेशान छात्रों का हंगामा हुआ तो बदल दिया ये प्रावधान

ट्रेंडिंग वीडियो