Read: आत्मरक्षा कैसे करें, ये राजस्थान यूनिवर्सिटी में गर्ल्स को सिखा रही है पुलिस, ले सकती हैं 3 महीने तक ट्रेंनिंग
परीक्षा नियंत्रक डॉ. बी. एल. गुप्ता ने बताया कि स्नातक के स्वयंपाठी छात्र 7 मार्च तक और नियमित छात्र 11 मार्च तक विवि में हार्डकॉपी और विलंब शुल्क जमा करा सकते हैं। वहीं स ाी स्नातकोत्तर छात्रों को हार्डकॉपी जमा कराने के लिए 18 मार्च तक का अवसर दिया गया है। नियमित छात्रों को अपनी हार्डकॉपी संबंधित महाविद्यालय से अग्रेसित करवाकर लानी होगी। वहीं हार्डकॉपी उन्हीं की जमा की जाएगी जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन के साथ परीक्षा शुल्क भी जमा कराया है।