4 दिसंबर को राजस्थान सरकार एक साथ लॉन्च करेगी पॉलिसियां
आमेर महल: ढाई लाख पर्यटकों ने दिखाई बेरुखी, कारण… घंटों जाम में फंसना
विश्व प्रसिद्ध आमेर महल को देखने के लिए पर्यटक दूर-दूर से आते हैं लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि इस साल अप्रेल से अक्टूबर तक आमेर महल आने वाले पर्यटकों की संख्या में ढाई लाख से ज्यादा की कमी आई है। इसकी प्रमुख वजह आमेर महल में पार्किंग की कमी और पर्यटकों का घंटों जाम में फंसना है। इसी तरह हवामहल, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ जैसे अन्य प्रमुख स्मारकों में भी स्थिति ठीक नहीं है।
चित्तौड़गढ़ किला: पद्मिनी महल में गंदगी से पर्यटक नाराज
दिवाली से पहले चित्तौड़गढ़ किला देखने आए विदेशी पर्यटक भी परेशान हुए। पद्मिनी महल के शौचालयों में गंदगी देख पर्यटकों को नाक पर रूमाल रखना पड़ा। कई पर्यटक तो भ्रमण बीच में ही छोड़ महल से निकल गए।