जयपुर

RAJATHAN TOURISM- मुख्य सचिव ने दिए निर्देश-प्रत्येक तीन माह में जारी हों गाइड लाइसेंस, युवाओं को मिले रोजगार

– पधारो म्हारे देश
सीएस ने की पर्यटन विभाग के कामकाज की समीक्षा

जयपुरMar 07, 2024 / 11:03 pm

PUNEET SHARMA


जयपुर. मुख्य सचिव सुधांश पंत ने शुक्रवार को पर्यटन विभाग के कामकाज की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में राजस्थान पर्यटन की अलग पहचान है। हम पर्यटन से राज्य के ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार दे सकते हैं। इसके लिए पर्यटन विभाग पोर्टल तैयार करे और आवेदन आमंत्रित कर प्रत्येक तीन माह में गाइड लाइसेंस जारी करे। पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की सुरक्षा पर्यटक सहायता बल पुलिस व प्रशासन मिलकर करें।
प्रचार में दिखे सिर्फ राजस्थान पर्यटन

पंत ने कहा कि सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफॉर्म पर राजस्थान पर्यटन का दमदार प्रचार होना चाहिए। लेकिन अधिकारियों को यह देखना भी जरूरी है कि प्रचार में सिर्फ राजस्थान पर्यटन ही दिखे। राज्य के प्रमुख स्मारकों, पर्यटन निगम के अधीन हैरिटेज होटलों, तीज-त्योहारों पर रील्स और शॉर्ट फिल्म बनाई जाए।
पर्यटन स्थलों की जानकारी होनी चाहिए

पंत ने कहा कि हवाई अड्डा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर संबंधित जिले के सभी पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी होनी चाहिए। पर्यटकों को आसानी से पता चल जाए कि जिस जिले में वे घूमने जा रहे हैं वहां कौन से पर्यटन स्थल हैं, कितने किलोमीटर की दूरी पर हैं। कई बार टैक्सी या ऑटो चालक पर्यटकों को गुमराह कर मनमाना किराया वसूलते हैं।

Hindi News / Jaipur / RAJATHAN TOURISM- मुख्य सचिव ने दिए निर्देश-प्रत्येक तीन माह में जारी हों गाइड लाइसेंस, युवाओं को मिले रोजगार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.