scriptराजस्थान में ड्राइपोर्ट की भारी कमी, कंटेनर के बढ़ते भाड़े से निर्यातक परेशान | Rajasthan There is a Huge Shortage of dry ports Exporters are Worried due to Container Freight Rising | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में ड्राइपोर्ट की भारी कमी, कंटेनर के बढ़ते भाड़े से निर्यातक परेशान

Rajasthan Exporters Worried : राजस्थान में ड्राइपोर्ट की भारी कमी है। उधर कंटेनर के किराया आसमान छू रहा है। राजस्थान निर्यातक परेशान हैं। सरकार को राजस्थान के सात संभाग मुख्यालय पर ड्राइपोर्ट विकसित करने का सुझाव दिया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

जयपुरNov 11, 2024 / 12:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan There is a Huge Shortage of dry ports Exporters are Worried due to Container Freight Rising
Rajasthan Exporters Worried : राजस्थान में ड्राइपोर्ट की कमी और कंटनर्स के बढ़ते भाड़े से निर्यातक परेशान है। यहां केवल तीन इंटरनेशनल कंटेनर डिपो (आइसीडी) है, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 7-7 आइसीडी स्थापित हो चुके हैं। प्रदेश के निर्यातक संगठन लम्बे समय से संभागीय स्तर पर आइसीडी की मांग कर रहे हैं। फिलहाल प्रदेश में कनकपुरा जयपुर और भगत की कोठी जोधपुर में आइसीडी है। कोटा में भी एक छोटे स्तर पर आइसीडी काम कर रही है। गौरतलब है कि समुद्री सीमा नहीं होने की पूर्ति के लिए ड्राइपोर्ट स्थापित किए जाते हैं।

दो से तीन गुना तक बढ़ा भाड़ा….

निर्यातकों के लिए दूसरी बड़ी समस्या कंटेनर भाड़े में हो रही है। वियतनाम को छोड़कर सभी देशों के लिए कंटेनर भाड़ा दो से तीन गुना तक चुका है। इसमें साल भर पहले दोहरी पहले दोहा, बहरीन, टर्की, अल्जीरिया, ओमान के लिए कंटेनर भाड़ा 400 से 600 डॉलर था। यह अब 1300 से 3000 डॉलर पर पहुंच गया है। शोध संस्थान ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव (जीटीआरआर) का कहना है कि उच्च माल ढुलाई दरें आपूर्ति श्रृंखला की लगातार चुनौतियों को दर्शती दी हैं। जो वैश्विक व्यापार पर बोझ बनी हुई हैं।
यह भी पढ़ें

Good News : संविदा शिक्षक अगर अच्छा पढ़ाएंगे तो 5 फीसद बढ़ेगा मानदेय, राजस्थान सरकार का फैसला

1- 4 जोन में बने 4 ड्राइपोर्ट

भू-भाग की दृष्टि से राजस्थान देश का सबसे बड़ा राज्य है। पर यहां पर केवल 2 आइसीडी है। जबकि पहले चरण में प्रदेश को चार जोन में बांटकर चार ड्राइपोर्ट बनने चाहिए और इसके बाद सभी 7 संभाग मुख्यालय पर ड्राइपोर्ट विकसित करने का सुझाव भी हमने सरकार को दिया है।
पुष्प कुमारस्वामी महासचिव वीकेआई

2- फ्रेट सब्सिडी की जरूरत

चीन अपने निर्यातकों को फ्रेट सब्सिडी देता है। यानि निर्यातकों को तय सीमा में ही फ्रेट देना होता है। उसमें वृद्धि होने पर अतिरिक्त राशि सरकार देती है। इसी तरह सरकार को राजस्थान में निर्यात बढ़ाने के लिए फ्रेट सब्सिडी योजना शुरू की करनी चाहिए।
दीपक आकड़, मार्बल एक्सपोर्टर

3- डेडिकेटड ड्राइपोर्ट हो

ड्राइपोर्ट अगर नजदीक होगा निर्यातक की लागत कम लगेगी। समय की बचत होगी। इसलिए प्रोडक्ट बेस्ड डेडिकेटड ड्राइपोर्ट बनाए जा सकते हैं। जयपुर गारमेंट एक्सपोर्ट का हब है, इसलिए यहां पर गारमेंट आईसीडी बनाया जाना चाहिए।
जाकिर हुसैन, पूर्व अध्यक्ष गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इन बड़े शहरों के लिए बनेगा डवलपमेंट प्रोजेक्ट, टारगेट प्लान तैयार

कैसे हासिल होगा लक्ष्य

सरकार ने अगले 4 साल में राजस्थान प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर यानी 30 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को पाने के लिए राजस्थान के निर्यात को भी बढ़ाना होगा। राजस्थान में वर्तमान में 84 हजार करोड़ का निर्यात होता है, जबकि 30 लाख करोड़ की व्यवस्था में कम से कम 5 लाख करोड़ का निर्यात होना चाहिए।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में ड्राइपोर्ट की भारी कमी, कंटेनर के बढ़ते भाड़े से निर्यातक परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो