जयपुर

राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर दाखिल PIL वापस, याचिकाकर्ता को राजस्थान हाईकोर्ट ने दिखाया आइना

Rajasthan Student Union Election PIL : राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर बैन के विरोध में आज राजस्थान हाईकोर्ट में दाखिल PIL पर सुनवाई हुई। राजस्थान हाईकोर्ट ने PIL याचिकाकर्ता को डांटा। जिसके बाद याचिकाकर्ता ने याचिका वापस ले ली।

जयपुरAug 19, 2023 / 01:28 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Ganja Smuggling Cases

Rajasthan High Court PIL: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर बैन करने के खिलाफ आज शनिवार को राजस्थान हाईकोर्ट में दाखिल PIL पर सुनवाई हुई। राजस्थान हाईकोर्ट ने इस PIL पर याचिकाकर्ता की जमकर क्लास ली। राजस्थान हाईकोर्ट की डांट के बाद याचिकाकर्ता शांतनु पारिक ने तत्काल अपनी PIL वापस ले ली। जिसके बाद हाईकोर्ट ने याचिका को रद कर दिया।

चुनाव से बैन हटाने की मांग पर दायर PIL पर राजस्थान हाईकोर्ट ने मौखिक टिप्पणी की। हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता वकील शांतनु पारीक से कहा, हमें यह जनहित याचिका से ज्यादा पब्लिसिटी इंटरेस्ट लिटिगेशन लग रही है। आप न तो छात्र हैं, न ही छात्रसंघ चुनाव लड़ रहे हैं तो किस आधार पर आपने राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह ने कहा, कोर्ट का समय बर्बाद करने के लिए हम आप पर केस लगाएंगे। इस पर याचिकाकर्ता ने हाईकोर्ट से याचिका वापस ले ली। PIL में छात्रसंघ चुनावों को छात्रों का अधिकार बताते हुए उस पर लगे बैन को हटाने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें – राजस्थान में नहीं होंगे अब छात्रसंघ चुनाव, गुस्साए छात्रों ने किया प्रदर्शन का ऐलान, पुलिस ने पहले ही RU नेताओं को धर दबोचा

छात्रसंघ चुनाव पर लगा बैन

उच्च शिक्षा विभाग की 12 अगस्त देर रात हुई अहम बैठक में छात्रसंघ चुनाव को रोकने का फैसला लिया गया था। इस फैसले के बाद प्रदेशभर में विरोध शुरू हो गया। जयपुर में छात्र नेताओं ने सरकार को चेताते हुए कहा अगर सरकार ने जल्द ही अपने फैसले पर पुनर्विचार कर छात्रसंघ चुनाव की तारीख का ऐलान नहीं किया तो प्रदेशभर में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी।

राजस्थान विश्व विद्यालय के सभी छात्र संघ खाली

राजस्थान विश्व विद्यालय के सभी छात्र संघ खाली हो गए हैं। छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को एक दिन का समय दिया गया था। जिस पर छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने आज डीएसडब्ल्यू को कार्यालय की चाभी सौंपी दी है।

यह भी पढ़ें – राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर हाईकोर्ट में PIL दाखिल, RU में पुलिस एंट्री पर ABVP ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला

Hindi News / Jaipur / राजस्थान छात्रसंघ चुनाव पर दाखिल PIL वापस, याचिकाकर्ता को राजस्थान हाईकोर्ट ने दिखाया आइना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.