scriptछात्रसंघ चुनाव के बदले समीकरण, निहारिका के समर्थन में उतरी करणी सेना | Rajasthan student union election 2022 niharika jorwal karni sena | Patrika News
जयपुर

छात्रसंघ चुनाव के बदले समीकरण, निहारिका के समर्थन में उतरी करणी सेना

छात्रसंघ चुनाव के बदले समीकरण, निहारिका के समर्थन में उतरी करणी सेना

जयपुरAug 25, 2022 / 05:36 pm

pushpendra shekhawat

niharika jorwal
जयपुर। Rajasthan Student Union Election 2022 में मतदान से एक दिन पहले गुरुवार को जबरदस्त रहा। छात्र नेता लोकेन्द्र सिंह रायथलिया, अशोक फागना के बाद गुरुवार को राजपूत करणी सेना ने भी निहारिका को अपना समर्थन दे दिया। जिससे एक तरफ निहारिका के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं छात्रसंघ चुनाव के समीकरण भी काफी हद तक बदल गए।
निहारिका की प्रेसवार्ता में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा : एनएसयूआई और एबीवीपी दोनों में ही जातिवाद का खेल खेला जा रहा है। जोरवाल एक अच्छी प्रत्याशी थी, लेकिन जातिवाद के चलते ही उनका टिकट काट दिया गया। क्षत्रिय समाज जातिवाद के खिलाफ है। हम जातिवाद के जहर के खिलाफ ही निहारिका के समर्थन में आए है।
विवि प्रशासन की तैयारियां पूरी
राजस्थान विश्वविद्यालय में 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तैयारी विवि प्रशासन ने पूरी कर ली है। मतदान से लेकर मतगणना तक की व्यवस्थाओं का खाका तैयार हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 91 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 24 मतदान केंद्र विश्वविद्यालय में बनाए गए हैं।
छात्रों की रहेगी विशेष सुविधा
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मतदान के दिन वाहन व्यवस्था भी की गई है। मतदान के दिन सुबह साढ़े बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक तीन मिनी बस और चार ऑटो विद्यार्थियों के लिए तैनात किए गए हैं। इन वाहनों के जरिए छात्र मुख्य द्वार से अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन से 1100 पुलिसकर्मियों के जाब्ते की मांग की है। वहीं, मतगणना के दिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 107 कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना में लगाई गई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8d8ytx

Hindi News / Jaipur / छात्रसंघ चुनाव के बदले समीकरण, निहारिका के समर्थन में उतरी करणी सेना

ट्रेंडिंग वीडियो