राजस्थान विश्वविद्यालय में 26 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव की तैयारी विवि प्रशासन ने पूरी कर ली है। मतदान से लेकर मतगणना तक की व्यवस्थाओं का खाका तैयार हो गया है। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 91 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 24 मतदान केंद्र विश्वविद्यालय में बनाए गए हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मतदान के दिन वाहन व्यवस्था भी की गई है। मतदान के दिन सुबह साढ़े बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक तीन मिनी बस और चार ऑटो विद्यार्थियों के लिए तैनात किए गए हैं। इन वाहनों के जरिए छात्र मुख्य द्वार से अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंच सकेंगे। इसके साथ ही राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से सुरक्षा को देखते हुए पुलिस प्रशासन से 1100 पुलिसकर्मियों के जाब्ते की मांग की है। वहीं, मतगणना के दिन विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से 107 कर्मचारियों की ड्यूटी मतगणना में लगाई गई है।