scriptउप निरीक्षक भर्ती पेपर लीक मामला : ऐसा क्या था छम्मी के मोबाइल में, लाने वाली टीम ने भी गुम होना बता दिया | Rajasthan SI recruitment paper leak case update news | Patrika News
जयपुर

उप निरीक्षक भर्ती पेपर लीक मामला : ऐसा क्या था छम्मी के मोबाइल में, लाने वाली टीम ने भी गुम होना बता दिया

इनामी ओमप्रकाश ढाका ने मंगलवार सुबह ही छम्मी के मोबाइल पर उससे बात होना बताया, मोबाइल में कई लोगों के साथ थी चैट, डिलीट करने की आशंका, बड़ा सवाल झूठ क्यों बोला, मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंचा तो बुधवार सुबह छम्मी को लाने वाली टीम ने अनुसंधान करने वाली टीम को सौंपा मोबाइल

जयपुरJul 03, 2024 / 11:51 pm

pushpendra shekhawat

crime
उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में सम्मी उर्फ छम्मी के मोबाइल को लेकर पुलिस में ही बड़ा खेल हो गया। जोधपुर की पकडऩे वाली टीम मंगलवार शाम को सांचौर के चितलवाना निवासी छम्मी को एसओजी मुख्यालय लेकर पहुंची और अनुसंधान टीम के सुपुर्द कर दिया। एसओजी अनुसंधान टीम ने छम्मी को शाम करीब 7 बजे गिरफ्तार किया और उससे उसका मोबाइल मांगा।
आरोपी छम्मी ने कहा कि सात दिन पहले उसका मोबाइल गुम हो गया। छम्मी को लाने वाली टीम ने भी गुम होना बताया। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे एसओजी मुख्यालय में हैदराबाद से पकड़े गए वांटेड ओमप्रकाश ढाका व सुनील बेनीवाल को लेकर टीम पहुंची। करीब दो घंटे बाद अनुसंधान टीम ने आरोपी ओमप्रकाश से पूछा कि उसकी छम्मी से आखिरी बार बात कब हुई, तब उसने बताया कि मंगलवार सुबह ही उसके मोबाइल पर हुई थी। यह सुनकर अनुसंधान करने वाली टीम सन्न रह गई। अनुसंधान टीम को समझ में नहीं आया कि पुलिस कस्टडी में एक जुलाई को छम्मी आ गई। सात दिन पहले उसका मोबाइल गुम हो गया और मंगलवार सुबह आरोपी ओमप्रकाश की उसके ही मोबाइल पर बात हो रही है। आखिर मोबाइल में ऐसा क्या राज है, जो उसे अनुसंधान टीम को नहीं सौंपा गया। रात को टीम ने खुद का मोबाइल भी बंद कर लिया। अब बड़ा सवाल है कि मोबाइल गुम होने की बात झूठ क्यों बोली?

किसको बचाने के लिए पहले झूठ क्यों बोला

सूत्रों के मुताबिक, पेपर लीक मामले से जुडी अनुसंधान टीम ने आला अधिकारियों को इस संबंध में जानकारी दी। बाद में छम्मी को लाने वाली जोधपुर रेंज की टीम बुधवार दोपहर 12 बजे एसओजी मुख्यालय मोबाइल लेकर पहुंची और अनुसंधान टीम को मोबाइल सौंपा। लेकिन अनुसंधान टीम ने बुधवार शाम तक मोबाइल को रिकॉर्ड पर नहीं लिया। आरोपी छम्मी को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया। इसके बाद बुधवार सुबह तक मोबाइल पर संदेश आ रहे थे। इसके चलते मोबाइल को कैसे जब्त दिखाए। अब मोबाइल जोधपुर रेंज टीम की सुपुर्दगी में दिखाया जाएगा या फिर अन्य कारण बताए जाएंगे। एसओजी सूत्रों के मुताबिक छम्मी को टीम जयपुर एसओजी मुख्यालय लाने की बजाय सीधे ब्यावर के आगे ले गई।
एसओजी ने तीनों आरोपियों को 7 जुलाई तक रिमांड पर लिया

एसओजी ने गिरफ्तार ओमप्रकाश ढाका, छम्मी बिश्नोई व सुनील बेनीवाल को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें 7 जुलाई तक एसओजी की रिमांड पर सौंपा है।

Hindi News/ Jaipur / उप निरीक्षक भर्ती पेपर लीक मामला : ऐसा क्या था छम्मी के मोबाइल में, लाने वाली टीम ने भी गुम होना बता दिया

ट्रेंडिंग वीडियो