scriptRajasthan SI Paper Leak: क्या रद्द होगी एसआई भर्ती परीक्षा? अब ट्रेनी थानेदारों के परिजनों ने खोला मोर्चा | Rajasthan SI Paper Leak Family members of trainee police officers staged a sit-in protest at Shaheed Smarak jaipur | Patrika News
जयपुर

Rajasthan SI Paper Leak: क्या रद्द होगी एसआई भर्ती परीक्षा? अब ट्रेनी थानेदारों के परिजनों ने खोला मोर्चा

SI Paper Leak Case: आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों के परिजन भी अब अपना पक्ष रखने आगे आए हैं। परिजन आज शहीद स्मारक पर धरना दे रहे है।

जयपुरOct 13, 2024 / 10:19 am

Anil Prajapat

SI Paper Leak
जयपुर। उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द करने के मुद्दे पर दोनों पक्ष सक्रिय हैं। सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान के साथ ही युवाओं की भीड़ शनिवार को कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर पहुंची। वहीं, आरपीए में ट्रेनिंग ले रहे थानेदारों के परिजन भी अब अपना पक्ष रखने आगे आए हैं। परिजन आज शहीद स्मारक पर धरना दे रहे है। उनका कहना है कि जो पेपर लीक में लिप्त नहीं हैं उन्हें सजा क्यों दी जाए।
भर्ती रद्द करने की मांग को लेकर युवा पहले किरोड़ी लाल मीणा के आवास पर पहुंचे। युवकों ने वहां मनोज मीणा व अन्य के नेतृत्व में धरना दिया। उन्होंने कैबिनेट बैठक में भर्ती परीक्षा रद्द किए जाने का निर्णय करने की मांग की है। इसके बाद विकास विधूड़ी व अन्य के नेतृत्व में गोपालपुरा बाइपास स्थित रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस से युवकों की झड़प भी हुई।
SI Paper Leak

छुट्टी लेकर गए प्रशिक्षु थानेदार वापस लौटे

उधर, आरपीए से छुट्टी लेकर गए कई थानेदार छुट्टी पूरी होने से पहले ही लौट आए हैं। एक साथ छुट्टी लेने के साथ ही मामला चर्चा में आया था। ऐसे में अपने को पेपर लीक से अलग बताने वाले प्रशिक्षु थानेदार वापस लौट आए। आरपीए से बिना सूचना दिए बाहर जाने वाले थानेदारों पर निगरानी के लिए आरपीए प्रशासन औचक हाजिरी लेने लगा है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस भूलकर भी नहीं करेगी ये काम, हरियाणा चुनाव की हार से लिया सबक

परिजन की ओर से अभिषेक शर्मा ने कहा कि मेहनत और ईमानदारी से जिन्होंने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है उनको न्याय देने के लिए भर्ती को निरस्त नहीं करना चाहिए। जांच में जो भी दोषी पाया जाए उसको कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan SI Paper Leak: क्या रद्द होगी एसआई भर्ती परीक्षा? अब ट्रेनी थानेदारों के परिजनों ने खोला मोर्चा

ट्रेंडिंग वीडियो