प्रतीक चालना इस फिल्म के एसोसिएट प्रोड्यूसर हैं और समीर पहाड़ियां कास्टिंग डायरेक्टर। मुख्य भूमिका में जाने माने अभिनेता संजय मिश्रा हैं। फिल्म में संजय मिश्रा के अलावा अंकित अनिल शर्मा, आमोल देशमुख और मोनिका शर्मा सहित कई कलाकारों ने अभिनय किया है। इस फिल्म की खास बात ये है कि इसमें जयपुर और राजस्थान ज़्यादातर कलाकारों को मौका दिया गया है। साथ ही इसकी कम्प्लीट शूटिंग भी जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न शहरों व गांवों में ही की गई है। अशोक इससे पहले हिंदी फीचर फिल्म ‘वाह जिंदगी’ का भी निर्माण कर चुके हैं। इसका वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर 6 और 7 जनवरी को किया जा चुका है।