scriptसमय पूरा हो चुका था, रोडवेज ने शिथिलता देकर 88 लोगों को दी नौकरी | rajasthan roadways jobs | Patrika News
जयपुर

समय पूरा हो चुका था, रोडवेज ने शिथिलता देकर 88 लोगों को दी नौकरी

अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर 88 मृतक आश्रितों को दी अनुकम्पा नियुक्ति
 

जयपुरSep 08, 2021 / 07:32 pm

Jaya Gupta

rsrtc.jpg

जयपुर। रोडवेज प्रशासन ने अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर 88 मृतक रोडवेज कर्मियों के आश्रितों को अनुकम्पा नियुक्ति दी है। मृतकों के आश्रितों को परिचालक, लिपिक, संगणक, आर्टिजन ग्रेड तृतीय, चालक, भण्डार उप निरीक्षक, सहायक यातायात निरीक्षक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पदों पर नियुक्ति दी गई है।
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी संदीप वर्मा ने बताया कि मानवीयता के आधार पर मृतक रोडवेज
कर्मी के आश्रितों को 5 वर्ष से ज्यादा अवधि पार मामलों में शिथिलता देकर नियुक्त दी गई है। मृत रोडवेज कर्मी आश्रितों को 24 परिचालक, 26 लिपिक ग्रेड-।।, 3 सहायक यातायात निरीक्षक, 1 संगणक, 7 आर्टिजन ग्रेड-।।।, 1 चालक, 3 भण्डार उप निरीक्षक, 23 चतुर्थ श्रेणी के पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दी गई। जिससे कोरोना काल में मृत रोडवेज कर्मियों के परिवार को सम्बल मिले और अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके।
गौरतलब है कि राजस्थान रोडवेज में अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों में 5 साल से पुराने मामलों में नियुक्ति देने का प्रावधान नहीं है। इसके कारण इनके आश्रितों को नियुक्ति देना संभव नहीं था। ऐसे में मानवीयता के आधार पर मुख्यमंत्री से विशेष अनुमति प्राप्त ली गई। अनुमति के आधार पर मृतक आश्रितों को नियुक्त दी गई है।
———————–

Hindi News / Jaipur / समय पूरा हो चुका था, रोडवेज ने शिथिलता देकर 88 लोगों को दी नौकरी

ट्रेंडिंग वीडियो