scriptराजस्थान में रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, आज रात 12 बजे से रोडवेज बसों में कर सकेंगी फ्री सफर | Rajasthan Roadways free Travel on Raksha Bandhan 2018 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, आज रात 12 बजे से रोडवेज बसों में कर सकेंगी फ्री सफर

www.patrika.com/rajasthan-news/

जयपुरAug 25, 2018 / 06:34 pm

rohit sharma

roadways bus

ROADWAYS

जयपुर ।

राजस्थान समेत पूरे देश में 26 अगस्त यानि कल रक्षाबंधन का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्यौहार हर साल श्रावण मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है। Raksha Bandhan पर्व पर बहनें अपने भाई को रक्षा सूत्र बांधती हैं और ईश्वर से उसकी लंबी आयु की कामना करती हैं साथ ही उनसे स्वयं की रक्षा का वचन भी लेती हैं। रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधने का महत्व पूरे दिन का ही है लेकिन फिर भी सबसे ज्यादा शुभ तिथि सुबह 6 बजकर 4 मिनट से शाम 5.26 बजे तक रहेगा।
रक्षाबंधन के दिन इस बार त्यौहार मनाने का पूरा समय मिलेगा। इस बार भद्रा सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए लोगों के पास रक्षाबंधन का त्योहार मनाने का भरपूर समय होगा। 4 साल बाद ऐसा विशेष संयोग बन रहा है की रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा। raksha bandhan 2018 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 06:04 से शाम 05:26 तक रहेगा।
रक्षाबंधन का त्यौहार बहनों के लिए ज्यादा खास होता है ऐसे में राजस्थान में महिलाआें के लिए रक्षाबंधन पर बड़ी ख़ुशख़बरी है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में हर साल की तरह इस साल भी मुफ्त में सफ़र कर सकेंगी। प्रदेश में सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसाें में निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के पर्व के लिए ये छूट 25 अगस्त की रात 12 बजे से 26 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी। महिलाएं पूरे राजस्थान में इस दिन मुफ्त में यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। सरकार ने निशुल्क यात्रा के तहत पहले ही रोडवेज बस स्टेण्डों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं साथ यात्रा के लिए अतिरिक्त बसें भी लगाई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में रक्षाबंधन पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, आज रात 12 बजे से रोडवेज बसों में कर सकेंगी फ्री सफर

ट्रेंडिंग वीडियो