रक्षाबंधन के दिन इस बार त्यौहार मनाने का पूरा समय मिलेगा। इस बार भद्रा सूर्योदय से पहले ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए लोगों के पास रक्षाबंधन का त्योहार मनाने का भरपूर समय होगा। 4 साल बाद ऐसा विशेष संयोग बन रहा है की रक्षाबंधन पर भद्रा का साया नहीं रहेगा।
raksha bandhan 2018 पर राखी बांधने का शुभ मुहूर्त सुबह 06:04 से शाम 05:26 तक रहेगा।
रक्षाबंधन का त्यौहार बहनों के लिए ज्यादा खास होता है ऐसे में राजस्थान में महिलाआें के लिए रक्षाबंधन पर बड़ी ख़ुशख़बरी है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर महिलाएं राजस्थान रोडवेज की बसों में हर साल की तरह इस साल भी मुफ्त में सफ़र कर सकेंगी। प्रदेश में सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन रोडवेज बसाें में निशुल्क यात्रा करने का तोहफा दिया है।
आपको बता दें कि रक्षाबंधन के पर्व के लिए ये छूट 25 अगस्त की रात 12 बजे से 26 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी। महिलाएं पूरे राजस्थान में इस दिन मुफ्त में यात्रा का लाभ उठा सकेंगी। सरकार ने निशुल्क यात्रा के तहत पहले ही रोडवेज बस स्टेण्डों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कर लिए हैं साथ यात्रा के लिए अतिरिक्त बसें भी लगाई है।