जयपुर-उदयपुर-जयपुर बस 3 बाय 2 सीटर की होगी
राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस उदयपुर डिपो से 1 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर रात 8.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह बस रात 2.30 बजे चलकर दूसरे दिन 9.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह बस 3 बाय 2 सीटर की होगी। कम दूरी तय करने की वजह से टिकट की लागत में कमी आएगी। इस रुट से जाएगी बस
जयपुर-उदयपुर-जयपुर बस उदयपुर से चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद हाइवे, किशनगढ़ बायपास होकर जाएगी। मार्ग में बस कुछ ही स्टेशनों पर अंदर जाएगी। उदयपुर आगार मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने कहा उदयपुर से जयपुर के लिए नई बस शुरू की जा रही है। इससे यात्रा में कम समय लगेगा।