scriptमाता के मंदिर में जाने से पहले जान लें ये पांच नियम, झट से पूरी होगी मन की मुराद | Rajasthan-religious-special-news-durga-puja-temple-visits-five-rules-responsibility-etiquette-temple | Patrika News
जयपुर

माता के मंदिर में जाने से पहले जान लें ये पांच नियम, झट से पूरी होगी मन की मुराद

Temple Etiquette:माता के मंदिर में जाना एक पवित्र अनुभव होता है। यह हमें आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद प्रदान करता है। मंदिर में जाते समय कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है ताकि हमारी यात्रा सार्थक और शांतिपूर्ण रहे।

जयपुरOct 03, 2024 / 11:40 am

JAYANT SHARMA

Sharadiya Navratri

Sharadiya Navratri

Navratri 2024: शारदीय नवरात्रि शुरू हो चुकी है और माता के मंदिर में दर्शनों की होड़ भी शुरू हो गए हैं। लेकिन माता के दर्शन करने से पहले आपकी और हमारी कुछ जिम्मेदारी हैं, जिन्हें पूरा करना जरूरी है। पांच नियम ऐसे हैं जिनकी पालना करना आपको जिम्मेदारी पूरी करने का एहसास कराएगा। माता के मंदिर में जाना एक पवित्र अनुभव होता है। यह हमें आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद प्रदान करता है। मंदिर में जाते समय कुछ नियमों का पालन करना आवश्यक होता है ताकि हमारी यात्रा सार्थक और शांतिपूर्ण रहे।
  • शांत और विनम्र रहेंः मंदिर एक पवित्र स्थान है। इसलिए, मंदिर में प्रवेश करते समय शांत और विनम्र रहें। जोर से बात न करें और दूसरों का सम्मान करें।
  • शुद्ध वस्त्र धारण करेंः मंदिर में जाने से पहले स्वच्छ वस्त्र धारण करें। सफेद या हल्के रंग के कपड़े पहनना शुभ माना जाता है।
  • सिर ढकेंः मंदिर में प्रवेश करते समय अपना सिर ढक लें। यह एक सम्मान का प्रतीक है।
  • मोबाइल बंद रखेंः मंदिर में मोबाइल फोन बंद रखें। यह एक पवित्र स्थान है, इसलिए यहां मोबाइल का उपयोग करना अशोभनीय है।
  • प्रसाद चढ़ाएंः मंदिर में प्रसाद चढ़ाना एक परंपरा है। अपनी श्रद्धा के अनुसार प्रसाद चढ़ा सकते हैं। साथ ही हर मंदिर में अपने कुछ नियम होते हैं। मंदिर प्रबंधन की ओर से जो भी नियम बनाए गए हैं उन नियमों का पालन जरूर किया जाना चाहिए। मंदिरों में भीड़ होने पर लाइनें लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए, ताकि किसी को किसी तरह की परेशानी ना हो। मंदिर में सेवा करना भी एक पुण्य का काम है। आप मंदिर में साफ.सफाई या अन्य सेवा कार्य कर सकते हैं।

Hindi News / Jaipur / माता के मंदिर में जाने से पहले जान लें ये पांच नियम, झट से पूरी होगी मन की मुराद

ट्रेंडिंग वीडियो