कोटा में ढाई इंच, बांधों की चादर चली
हाड़ौती में भी बारिश का दौर जारी रहा।कोटा में ढाई इंच बारिश हुई, जबकि बूंदी जिले के नैनवां में पौने पांच इंच पानी बरसा।बूंदी जिले में बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। हाड़ौती के मिनी गोवा नाम से बरधा बांध में चादर चल गई। जिले में सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक जिले में 203 एमएम बरसात दर्ज की गई। सबसे ज्यादा नैनवां में 119 एमएम बारिश हुई। बूंदी में 19, तालेड़ा में 10, केशवरायपाटन में 18 व हिंडोली में 24 एमएम बारिश हुई। झालावाड़ जिले में सबसे ज्यादा बरसात गंगधार उपखंड क्षेत्र में करीब तीन इंच दर्ज की गई।करौली, धौलपुर, अलवर जिले में अति भारी बारिश, जानें मानसून को लेकर ताजा अपडेट
कहां कितनी बारिशभांडारेज : 116
बसवा : 115
कोटा : 60.6
चित्तौडगढ़ : 51
चूरू : 36
जयपुर : 25
बारिश मिलीमीटर में