जयपुर

प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने का मामला गरमाया, जेपी नड्डा समेत भाजपा नेता हमलावर

Pratapgarh Tribal Woman Case : प्रतापगढ़ में एक आदिवासी महिला संग हैवानियत की घटना हुई। इस घटना के बाद तो भाजपा नेता गहलोत सरकार पर जमकर बरसे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित राजस्थान के दिग्गज नेताओं ने राजस्थान सीएम अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया।

जयपुरSep 02, 2023 / 10:36 am

Sanjay Kumar Srivastava

Jagat Prakash Nadda

प्रतापगढ़ जिले में एक आदिवासी महिला को निर्वस्त्र घूमाने की घटना के बाद राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में सियासत तेज हो गई। BJP ने गहलोत सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है। इससे भी बुरी बात यह है कि राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से नदारद है। मुख्यमंत्री और मंत्री गुटीय झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं, और बचा हुआ समय दिल्ली में एक राजवंश को खुश करने में व्यतीत हो रहा है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि राज्य में महिला सुरक्षा के मुद्दे को पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है। आए दिन महिलाओं के खिलाफ उत्पीड़न की कोई न कोई घटना सामने आती रहती है। राजस्थान की जनता राज्य सरकार को सबक सिखाएगी।
https://twitter.com/JPNadda/status/1697805887836926189?ref_src=twsrc%5Etfw


घटना बेहद शर्मनाक – राजेंद्र राठौड़

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी अपने ट्वीट पर लिखा कि प्रतापगढ़ में महिला के साथ हुए अनाचार की घटना सरकार के माथे पर कलंक और बेहद शर्मनाक है। गहलोत के जंगलराज में कोई दिन ऐसा नहीं गुजरता जब कोई निर्भया कांड आकार नहीं लेता हो। राज्य में बहन बेटियों के साथ अत्याचार की पराकाष्ठा हो गई है। किसी सभ्य समाज में महिलाओं के साथ ऐसे जघन्य अपराध के लिए कोई स्थान नहीं है। प्रतापगढ़ में ना केवल महिला के साथ अनाचार हुआ बल्कि वीडियो भी वायरल किया गया। गृहमंत्री के तौर पर @ashokgehlot51 जी पूरी तरह नाकाम और विफल साबित हुए हैं। मुख्यमंत्री जी तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दें।

यह भी पढ़ें – Rajasthan Election : गहलोत सरकार पर बरसे राजेन्द्र राठौड़, दिखाया कामों का आइना

सतीश पूनिया ने राजस्थान सीएम से किया सवाल

राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान सीएम से सवाल करते हुए कहा, अशोक गहलोत जी, कोई जवाब है इस हैवानियत का आपके पास? राजस्थान में महिलाओं के प्रति बढ़ते वीभत्स अपराध चीख चीख कर दरिंदगी बयान कर रहे हैं और आप किसी अबला की अस्मत बचाने की बजाय कुर्सी बनाए रखने की सियासत में व्यस्त हैं, लानत है ऐसी कुर्सी और ऐसी सियासत पर, जनता तो क्या अब तो भगवान भी माफ़ नहीं करेगा।

https://twitter.com/Rajendra4BJP/status/1697664542938108047?ref_src=twsrc%5Etfw


घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी – वसुंधरा राजे

राजस्थान में भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने कहा, प्रतापगढ़ जिले की पहाड़ा ग्राम पंचायत, धरियावाद में एक गर्भवती युवती को सरेआम निर्वस्त्र करने का अश्लील वीडियो वायरल होता रहा और घटना की प्रशासन को खबर तक नहीं थी। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध ने इस कदर पैर पसारे है कि आए दिन राजस्थान को शर्मिंदा होना पड़ रहा है। महिला अत्याचार में प्रदेश को देश में नंबर 1 बनाने की जिम्मेदार स्वयं कांग्रेस सरकार की है। मुख्यमंत्री जी – आख़िर ऐसी क्या मजबूरी है कि राजस्थान में बेटियों की लुटती अस्मत और चीखें आपकी कांग्रेस सरकार को सुनाई नहीं देतीं?

कृपया वायरल वीडियो को और अधिक पोस्ट न करें – वसुंधरा राजे की अपील

भाजपा की दिग्गज नेता वसुंधरा राजे ने अपने ट्वीट पर लिखा, मेरी सभी से अपील है – इस बेटी के साथ जो निंदनीय घटना घटी है, उससे संपूर्ण राजस्थान शर्मसार हुआ है। अपराधियों ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं, लेकिन आप सब कृपया वायरल हो रहे वीडियो को और अधिक पोस्ट ना करें।

यह भी पढ़ें – rajasthan election : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी ने पूछा, आपको टिकट नहीं मिले तो विकल्प में किसका नाम दोगे, उम्मीदवार निरुत्तर

Hindi News / Jaipur / प्रतापगढ़ में आदिवासी महिला को निर्वस्त्र करने का मामला गरमाया, जेपी नड्डा समेत भाजपा नेता हमलावर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.