scriptराजस्थान पोलो क्लब में पुनर्निर्माण के बाद फिर शुरू हुआ हॉर्स राइडिंग स्कूल | Rajasthan Polo Club News | Patrika News
जयपुर

राजस्थान पोलो क्लब में पुनर्निर्माण के बाद फिर शुरू हुआ हॉर्स राइडिंग स्कूल

राजस्थान पोलो क्लब ने अपना हॉर्स राइडिंग स्कूल, द सवाई मान सिंह पोलो और राइडिंग अकादमी पुननिर्माण के बाद फिर से शुरू कर दिया है।

जयपुरJun 05, 2023 / 09:55 pm

Manish Chaturvedi

राजस्थान पोलो क्लब में पुनर्निर्माण के बाद फिर शुरू हुआ हॉर्स राइडिंग स्कूल

राजस्थान पोलो क्लब में पुनर्निर्माण के बाद फिर शुरू हुआ हॉर्स राइडिंग स्कूल

जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब ने अपना हॉर्स राइडिंग स्कूल, द सवाई मान सिंह पोलो और राइडिंग अकादमी पुननिर्माण के बाद फिर से शुरू कर दिया है। प्रसिद्ध पोलो खिलाड़ी और खेल के संरक्षक सवाई पद्मनाभ सिंह की ओर से पुनर्निमाण कराया जा रहा है। इसका उद्देश्य जयपुर में हॉर्स राइडिंग, पोलो और अन्य इक्वाइन खेलों को बढ़ावा देना है। फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल पोलो के भारत के एम्बेसेडर नरेंद्र सिंह व अन्य ने बताया कि सवाई मान सिंह पोलो और राइडिंग अकादमी में 6 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्ति घुड़सवारी सीख सकते हैं। अकादमी में हाल में किए गए बदलावों के बाद, अब अकादमी पेशेवर घुड़सवारी प्रशिक्षण की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से सुसज्जित है। यह पहल न केवल जयपुर के स्थानीय पोलो खिलाड़ियों की भागीदारी को प्रोत्साहित करेगी। बल्कि जयपुर वासियों को अंतर्राष्ट्रीय पदक दिलाने वाले खेलों जैसे ड्रेसाज और जंपिंग में शामिल होने का अवसर भी प्रदान करेगी।

https://youtu.be/kP3GiCk0I1s

Hindi News / Jaipur / राजस्थान पोलो क्लब में पुनर्निर्माण के बाद फिर शुरू हुआ हॉर्स राइडिंग स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो