पूर्व मुख्यमंत्री
वसुंधरा राजे ने कहा कि कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सुनार समझ बैठते हैं। हालांकि, इस दौरान राजे ने किसी का नाम नहीं लिया।
ओम माथुर की तारीफ में गढ़े कसीदे
समारोह में पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे ने कहा कि ओम माथुर चाहे कितनी ही बुलंदियों पर पहुंचें, इनके पैर सदा ज़मीन पर रहे हैं। कई लोगों को पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, वह अपने आप को सराफ समझ बैठते हैं। ओम प्रकाश माथुर से ऐसे लोगों को सीख लेनी चाहिए कि ‘चाहत बेशक आसमां छूने की रखो, पर पांव हमेशा ज़मीन पर रखो’। माथुर कुशल घुड़सवार हैं, जिन्हें लगाम खींचना और चाबुक चलाना अच्छे से आता है।
समारोह में सीएम भी रहे मौजूद
अभिनंनद समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, प्रेम चंद बैरवा, मंत्री राज्यवर्धन सिंह, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़, अरुण चतुर्वेदी, अशोक परनामी सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद रहे।