scriptकिरोड़ी मीणा का एक और धमाका, गृह राज्य मंत्री को सौंपी गहलोत राज में हुए घोटालों की फाइल | Rajasthan Politics: Kirodi Lal Meena met Home State Minister Jawahar Singh Bedam | Patrika News
जयपुर

किरोड़ी मीणा का एक और धमाका, गृह राज्य मंत्री को सौंपी गहलोत राज में हुए घोटालों की फाइल

Rajasthan Politics: जानकारी के मुताबिक आज किरोड़ी लाल मीणा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को छह पेज का ज्ञापन सौंपा।

जयपुरSep 16, 2024 / 07:36 am

Anil Prajapat

Jawahar Singh Bedam-Kirodi Lal Meena
जयपुर। एसआई भर्ती परीक्षा 2021 में पेपर लीक और अन्य लापरवाही का खुलासा करने के बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता किरोड़ी मीणा दूसरी बड़ी तैयारी में जुट गए हैं। किरोड़ीलाल मीणा ने आज गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पिछली सरकार में करोड़ों के घोटालों और गबन का आरोप लगाते हुए गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम को 10 मामलों की एक लिस्ट सौंपी। साथ ही 10 एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
जानकारी के मुताबिक आज किरोड़ी लाल मीणा ने गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मंत्री को छह पेज का ज्ञापन सौंपा। जिसमें DOITC महकमे में हुए फर्जीवाड़े और करोड़ों रुपए के गबन का जिक्र किया गया है। मंत्री को दिए ज्ञापन में किरोड़ीलाल मीणा ने लिखा है कि पिछली सरकार ने तो ध्यान नहीं दिया। लेकिन, अब राजस्थान में बीजेपी सरकार है, तो एफआईआर दर्ज करवाएं। जिस पर मंत्री ने भी किरोड़ी मीणा को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। ऐसे में माना जा रहा है कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें: Weather Update: IMD की बड़ी भविष्यवाणी, राजस्थान में इस साल पड़ेगी कड़ाके की ठंड, जानें क्यों?

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग यानी (DOITC) में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप है। ये एक या दो नहीं पूरे दस मामले हैं। जिनमें मुकदमा दर्ज करने की मांग की जा रही है। छह पेज के इस मांग पत्र पर किरोड़ी लाल मीणा के हस्ताक्षर हैं। मंत्री को जो दस्तावेज सौपें गए हैं उनमें सरकारी दफ्तर में करोड़ों रुपए नगद मिलने, डीओआईटी में एक किलो सोना मिलने, गणपति प्लाज के लॉकर्स में पैसा और सोना मिलने जैसे मामले शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: राजस्थान में कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, इतने दिन में हटेगा तबादलों से बैन!

किरोड़ी ने ही किया था सबसे पहले RPSC में भ्रष्टाचार का दावा

उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल मीणा ने ही सबसे पहले आरपीएससी में भ्रष्टाचार का दावा किया था। किरोड़ी ने कई बार एसओजी के दफ्तर जाकर अधिकारियों को कई गुप्त पत्र भी सौंपे थे। इसके आधार पर ही एसओजी ने पेपर लीक मामले का खुलासा करते हुए आरपीएएसी के दो अधिकारियों को अरेस्ट किया था।

Hindi News / Jaipur / किरोड़ी मीणा का एक और धमाका, गृह राज्य मंत्री को सौंपी गहलोत राज में हुए घोटालों की फाइल

ट्रेंडिंग वीडियो