scriptनिलंबित मेयर मुनेश गुर्जर को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट में हुई पेश और फिर… | Big news about suspended mayor Munesh Gurjar, he appeared in court and then… | Patrika News
जयपुर

निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट में हुई पेश और फिर…

मुनेश के दो मोबाइल फोन, रिश्वत राशि का सत्यापन और अन्य सामग्री विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजी गई है।

जयपुरOct 05, 2024 / 01:25 pm

Manish Chaturvedi

Charge sheet filed against four accused including Mayor Munesh Gurjar
जयपुर। रिश्वत लेकर नगर निगम से पट्टे जारी करने के मामले में हेरिटेज नगर निगम की निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर शनिवार को एसीबी कोर्ट में पेश हुई। इससे पहले 19 सितंबर को एसीबी ने मामले में आरोप पत्र पेश किया था। उस समय मुनेश ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा था कि उन्हें पीठ में भयंकर दर्द है और वह पेश नहीं हो सकती है। चिकित्सक ने उन्हें 7 दिन का बेड रेस्ट बताया था।
एसीबी की जांच में पाया गया कि मुनेश ने अपने पति सुशील गुर्जर के कहने पर पट्टों पर दस्तखत करने का कार्य पेंडिंग रखा। परिवादी सुधांशु सिंह ने 12 सितंबर को बताया कि मुनेश ने राजीव शर्मा के पट्टे की फाइल निकालने के लिए एक लाख रुपए की मांग की थी। उन्होंने 50 हजार रुपए अपने पति सुशील और अनिल कुमार दुबे की मौजूदगी में लिए।
इस मामले में मुनेश के दो मोबाइल फोन, रिश्वत राशि का सत्यापन और अन्य सामग्री विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजी गई है। एफएसएल रिपोर्ट आने पर इसे पेश किया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / निलंबित मेयर मुनेश गुर्जर को लेकर बड़ी खबर, कोर्ट में हुई पेश और फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो