शनिवार को गांधी वाटिका के निरीक्षण करने पहुंचे
मदन दिलावर ने कहा कि म्यूजियम को देखकर मुझे दुख हुआ है कि गांधी के नाम पर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार किया है। कोटा स्टोन की जन्मस्थली रामगंज मंडी है, मैं वहां से चुनकर आता हूं। यहां पर घटिया किस्म के पत्थर लगाए गए हैं। दिलावर ने कहा कि 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा वाटिका म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे, यहां जो भी अब छोटी-मोटी कमियां है उसे ठीक किया जाएगा।
गांधी वाटिका में महापुरुषों की चर्चा नहीं
दिलावर ने कहा कि गांधी वाटिका में भगवान राम, महाराणा प्रताप और मीरा बाई के बारे में कोई चर्चा नहीं की गई है, नाम तो इसका ठीक है लेकिन जिस तरीके से गांधी के नाम का इस्तेमाल किया गया है वैसा इस वाटिका में कुछ नहीं है। यहां चित्रों को देखा है केवल उन विदेशियों का महिमा मंडन किया गया जिन्होंने हमारे ऊपर राज किया है। कांग्रेस की स्थापना ही विदेशियों ने की थी इसलिए इनके प्रति कांग्रेस में कूट-कूट कर श्रद्धा भरी है।