राजस्थान की ‘लाल डायरी’ इस वक्त सुर्खियों में हैं। राजस्थान के सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘लाल डायरी’ को लेकर राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा। इस पर राजस्थान CM अशोक गहलोत ने पलटवार किया कि कहा, प्रधानमंत्री को लाल डायरी, जो डायरी कपोल कल्पित है उस पर बात करने की बजाय लाल टमाटर, महंगाई से हुए लोगों के लाल चेहरों पर बात करनी चाहिए।…आने वाले वक्त में जनता भाजपा को लाल झंडी दिखाएगी। पीएम नरेंद्र मोदी राजस्थान दौरे पर हैं। सीकर में पीएम मोदी के निशाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और यहां की कांग्रेस सरकार रही। सीकर में सरकारी कार्यक्रम के बाद भाजपा पार्टी की ओर से रखी गई जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में चर्चाओं में आई ‘लाल डायरी’ का भी ज़िक्र किया।
‘लाल डायरी’ कांग्रेस सरकार के झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में सरकार चलाने के नाम पर सिर्फ लूट की दुकान और झूठ का बाजार चलाया हुआ है। राजस्थान की ‘लाल डायरी’ कांग्रेस सरकार के झूठ की दुकान का सबसे ताजा प्रोजेक्ट है।
यह भी पढ़ें –
PM Kisan Samman Nidhi : सीकर में पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 17 हजार करोड़ रुपए‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्जपीएम मोदी ने आगे कहा कि कहते हैं इस ‘लाल डायरी’ में कांग्रेस सरकार के काले कारनामे दर्ज हैं। लोग कह रहे हैं कि ‘लाल डायरी’ के पन्ने खुले तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे। कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं की इस ‘लाल डायरी’ का नाम सुनते ही बोलती बंद हो रही है। ये लोग भले ही मुंह पर ताला लगा लें, लेकिन ये ‘लाल डायरी’ इस चुनाव में कांग्रेस का डिब्बा गोल करने जा रही है।
यह भी पढ़ें –
सीकर जनसभा में पीएम मोदी गरजे, कहा – जनता फिर वही हाल करेगी जो पहले किया था Hindi News / Jaipur / Rajasthan politics : मोदी पर सीएम गहलोत का पलटवार, ‘लाल डायरी’ नहीं महंगाई से लाल हुए चेहरों पर बात करें पीएम