राजस्थान के 17 नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, भजनलाल सरकार ने की उपसमिति गठित
मिलेंगी ये सुविधाएं
■ आमजन अपने नौकर, किराएदार, कर्मचारी की डिटेल्स अपलोड कर सकते हैं। इसमें नाम, मोबाइल नंबर, वैध आइडी व फोटो अपलोड करनी होगी। उसके बाद संबंधित बीट अधिकारी सुविधानुसार आपसे संपर्क कर लेगा।■ एक से ज्यादा दिनों के लिए बाहर जाने पर अपने सूने घर की जानकारी अपलोड कर सकते हैं। ताकि गश्ती दल समय- समय पर चैक कर सके।
■ पूर्व में रहे नौकर व किराएदार की भी जानकारी अपलोड कर सकते हैं।
■ इस ऐप की पांच स्तर पर मॉनिटरिंग की जाएगी : बीट स्तर, थानाधिकारी, सर्कल, जिला स्तर व कमिश्नरेट स्तर ।