पूरी सच्चाई क्राइम ब्रांच को बताऊंगा- लोकेश शर्मा
इस दौरान
लोकेश शर्मा ने कहा कि, “आज मुझसे जो भी पूछा जाएगा, मैं उसका सही जवाब दूंगा। आज तक स्थितियां अलग थीं। मुझे तो निर्देश
अशोक गहलोत की तरफ से दिए जाते थे, मैं उनकी पालना करता था। लेकिन आज मैं उस दिन की पूरी सच्चाई दिल्ली क्राइम ब्रांच को बताऊंगा।
उन्होंने आगे कहा कि, “इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे, ऑडियो क्लिप्स मुझे तक कैसे पहुंचीं, उसका सोर्स क्या था, ऐसे तमाम सवालों के जवाब मैं क्राइम ब्रांच को दूंगा, ताकि मुझे न्याय मिल सके। सभी को पता चल सके कि मैंने कोई गलती नहीं की। मैंने सिर्फ आदेशों की पालना की।” शर्मा ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि मुझे ऑडियो क्लिप स्वयं तत्कालीन CM अशोक गहलोत ने अपने हाथ से पेन ड्राइव में दी थी।
23 सितंबर को मिला था नोटिस
दरअसल, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 23 सितंबर को लोकेश शर्मा को नोटिस दिया था। जिसमें आज बुधवार, 25 सितंबर को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था। नोटिस को लेकर लोकेश शर्मा ने कहा था कि मैं हमेशा से सहयोग करते आया हूं। हर नोटिस पर जाने का प्रयास किया है। मैं निश्चित तौर पर उनकी पूछताछ में शामिल होउंगा। जयपुर में प्रेसवार्ता कर लगाए थे आरोप
गौरतलब है कि लोकेश शर्मा ने पिछले साल अक्टूबर में क्राइम ब्रांच की पूछताछ के बाद जयपुर में प्रेसवार्ता कर अशोक गहलोत पर फ़ोन टैपिंग के आरोप लगाए थे। वहीं बताया जा रहा है कि लोकेश शर्मा आज दिल्ली पुलिस को सारे सबूत देते हैं तो अशोक गहलोत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
उल्लेखनीय है कि फोन टैपिंग के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मार्च 2021 में दिल्ली क्राइम ब्रांच में लोकेश शर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई, जिसके खिलाफ शर्मा ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है।