एक्सपो में बड़े और प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स की जानकारी मिलेंगी। डील फाइनल होते ही गृह प्रवेश कर सकेंगे। प्रोपेक्स में रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी के लिए 9610447943 और 9971914007 पर संपर्क करें।
प्रोपेक्स के मुख्य आकर्षण
- रेडी टू मूव प्रोजेक्ट्स: शहर की प्राइम लोकेशन और विस्तार वाले क्षेत्रों में बने रेडी टू मूव घरों की विस्तृत जानकारी मिलेगी।
- कॉमर्शियल प्रॉपर्टी विकल्प: वाणिज्यिक प्रोजेक्ट्स भी उपलब्ध होंगे।
- सीधा संवाद: ग्राहक बिल्डर्स और डवलपर्स से अपनी प्राथमिकताओं और जरूरतों के अनुसार चर्चा कर घर या प्रॉपर्टी का चुनाव कर सकते हैं। होम लोन के लिए बैंकों के प्रतिनिधि भीमौजूद रहेंगे।