इस अवसर पर व्यास ने कहा कि राजस्थान पत्रिका की स्थापना बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी श्रद्धेय कर्पूरचंदजी कुलिश ने वर्ष 1956 में की थी। कुलिशजी का हिन्दी से बेहद लगाव था और वे हिन्दी को गैर हिन्दी भाषी क्षेत्रों में भी लोकप्रिय बनाना चाहते थे। अपने इसी ध्येय को लेकर उन्होंने 26 जनवरी 1996 को बेंगलूरु संस्करण की स्थापना की थी, जिसने उत्तर और दक्षिण के बीच सेतु का काम किया। आज राजस्थान पत्रिका के बेंगलूरु संस्करण को 22 वर्ष हो रहे हैं। इस अवधि में राजस्थान पत्रिका ने यहां विविध आयाम स्थापित किए हैं। हिन्दी भाषियों और कर्नाटक के आमजन में विश्वास कायम किया। राजस्थान पत्रिका न केवल समाचारों बल्कि सामाजिक सरोकारों के माध्यम से आमजन के बीच अपनी पैठ बना चुका है। उन्होंने पत्रिका प्रतिनिधि के तौर पर राजस्थान पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक श्रद्धेय गुलाबजी कोठारी एवं प्रबंध निदेशक निहार कोठारी और सिद्धार्थजी कोठारी की ओर से आयोजक संस्था सीएमएसबी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कन्नड़ और अंग्रेजी के अखबारों और टीवी चैनलों को भी अलग-अलग श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों, साहित्यकारों, लोक कलाकारों व शिक्षाविदें का भी सम्मान किया गया। सीएमएसबी के राष्ट्रीय महासचिव एम के जैन, दत्तागुरु, विक्की बंगाली की मौजूदगी में अतिथियों शिक्षाविद् डॉ. बाबू कृष्णमूर्ति, प्रख्यात गायक, डॉ. गुरुराज होसकोटे, अशोक कुमार, डॉ. अशोक त्रिपाठी, डॉ. ज्योति. डी. एल. वेणुगोपाल, सोनिका गौड़ा, सीएम सिद्धराजू, कुमारी आर्या, रूबीन राज, तपन कुमार पटनायक, रेखा सतीश, मंजू श्रीपांडा का सम्मान किया गया।
ओडिशा के पुलिस महानिदेशक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा की ओर से उनके प्रतिनिधि के तौर पर राखी पुरोहित ने पुरस्कार ग्रहण किया। समारोह में कन्नड़ के प्रख्यात गायक डॉ. गुरुराज होसकोटे ने कन्नड़ गीत प्रस्तुत किया। शिक्षाविद् डॉ. बाबू कृष्णमूर्ति, सीएम सिद्धराजू ने अनुभव सुनाए। प्रारंभ में पूर्व कुमारी आर्या ने गणेश वन्दना पर स्वागत गीत, रेखा सतीश व ग्रुप ने कुचीपुड़ी नृत्य व तपन कुमार पटनायक ने ओडिशा के छऊ नृत्य की प्रस्तुति देकर श्रोताओं का मनोरंजन किया। संचालन सौम्या ने किया।