राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस में उमड़ी जयपुराइट्स की भीड़, कलाकार दे रहे प्रस्तुति, देखें तस्वीरें
राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस में उमड़ी जयपुराइट्स की भीड़, कलाकार दे रहे प्रस्तुति, देखें तस्वीरें
राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस में उमड़ी जयपुराइट्स की भीड़, कलाकार दे रहे प्रस्तुति, देखें तस्वीरें
तेज धूर्प और गर्मी भी रविवार को जयपुराइट्स का उत्साह कम नहीं पाई। मौका था राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस समारोह में आयोजन को, जो अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित किया जा रहा है। गर्मी और धूप के बाद भी बड़ी संख्या में जयपुराइट्स यहां जुटे और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। अल्बर्ट हॉल के बाहर कार्यक्रम की शुरुआत चंग महोत्सव के साथ की गई। जहां तक नजर गई जयपुराइट्स का कारवां ही नजर आया। जिसे धूप ने सताया उसने अपने स्कार्फ या रूमाल से सिर ढक लिया लेकिन समारोह का मजा उठाने से पीछे नहीं रहे। कई लोग तो छाता खोलकर ही अपनी सीट पर जुट गए, शुरुआत शेखावाटी सांस्कृतिक कला मंदिर ने ढप चंग पर राजस्थानी लोक गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति के साथ हुई। कला मंदिर के करीब एक दर्ज़न से ज्यादा कलाकार एक लय में ढप चंग की थाप के साथ गीत प्रस्तुत किया जिसका आमजन ने लुत्फ उठाया।
Hindi News / Jaipur / राजस्थान पत्रिका स्थापना दिवस में उमड़ी जयपुराइट्स की भीड़, कलाकार दे रहे प्रस्तुति, देखें तस्वीरें